भारतीय क्रिकेट टीम के भीतर ही मौजूदा समय में प्रतिस्पर्धा का दौर है, निरंतर क्रिकेट के महौल में कार्यभार प्रबंधन के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। आगामी जिम्बाब्वे बनाम भारत वनडे सीरीज में भी केएल राहुल की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम कूच करने वाली है।
जिसमें से ज्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर खुद को साबित करने के लिए जद्दोजहद करेंगे। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके लिए जिम्बाब्वे दौरा भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का आखिरी मौका साबित हो सकता है।
Rahul Tripathi के लिए हो सकता है आखिरी मौका
दरअसल, हम बात कर रहे हैं दायें हाथ के युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने का दावा ठोका है। हाल ही में उन्हें आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दल में शामिल किया गया था। एक भी मैच में उन्हें प्लेइंग एलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में चयनित ही नहीं किया गया।
इन खिलाड़ियों की मौजूदगी में Rahul Tripathi को मौका मिलना मुश्किल
अब बल्लेबाज को जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम में शामिल किया गया है और इस बार भी उनका डेब्यू होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि केएल राहुल की वापसी के बाद टीम में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज का एक रिक्त स्थान भर चुका है। इसके अलावा भारतीय टीम के दल में शुभमन गिल शामिल हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अर्धशतक समेत 98 रनों की पारी खेली थी। ईशान किशन और रूतुराज गायकवाड़ भी दस्ते में शामिल हैं। जिनकी मौजूदगी में महज 3 सीरीज में राहुल की जगह इस बार भी प्लेइंग एलेवन में बनती नजर नहीं आ रही है।
शानदार रहा है Rahul Tripathi का घरेलू करियर
बात की जाए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के प्रदर्शन की तो, पिछले कुछ सालों से आईपीएल के हर सीजन में उन्होंने औसतन 400 से अधिक रन बनाए हैं। उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो इस साल नई फ्रेंचाईजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वे दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
15वें सीजन में राहुल ने 14 पारियों में 413 रन बनाए थे। जिसके बूते उन्हें नेशनल टीम का बुलावा आया था। लेकिन टीम में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण संभावना है कि राहुल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के सुनहरे मौके से वंचित रह जाए।