ZIM vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है। 3 मैचों की इस शृंखला के लिए केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया रवाना हो चुकी है। इस बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के साथ नहीं है, बल्कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज और NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर हेडकोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऐसे में क्या बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ की छुट्टी कर दी है, आइए आपको इस लेख के जरिए बताते हैं।
जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के हेडकोच होंगे VVS Laxman
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित हेडकोच राहुल द्रविड़ जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं गए हैं। उनकी गैर मौजूदगी में बीसीसीआई ने नैशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को हेडकोच की जिम्मेदारी के साथ दौरे पर रवाना किया है। इससे पहले भी लक्ष्मण आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के परभारी के रूप में नजर आए थे। इस मामले पर पूरी जानकारी देते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा,
“हां, वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के प्रभारी होंगे। ऐसा नहीं है कि राहुल द्रविड़ ब्रेक ले रहे हैं। जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज 22 अगस्त को समाप्त होगी और द्रविड़ भारतीय टीम के साथ 22 अगस्त को एशिया कप के लिए यूएई पहुंचेंगे।”
इस वजह से राहुल द्रविड़ नहीं गए जिम्बाब्वे
गौरतलब है कि 27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है और जिम्बाब्वे दौरा (ZIM vs IND) 22 अगस्त को सम्पन्न होगा। ऐसे में दोनों के बीच कम अंतराल होने की वजह से बोर्ड ने अलग-अलग कोच भेजने का फैसला किया है। जय शाह ने बताया कि राहुल द्रविड़ एशिया कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया के साथ 22 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात कूच करेंगे।
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ZIM vs IND वनडे सीरीज में केवल केएल राहुल और दीपक हुड्डा ही है जो एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के मुख्य 15 सदस्यीय दल का हिस्सा है।
ZIM vs IND सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का दल
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।