ZIM vs IND: पहले वनडे मैच में इस स्ट्रैटजी के साथ उतर सकते हैं केएल राहुल, जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ZIM vs IND

भारत 18 से 22 अगस्त तक तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) से भिड़ेगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान केएल राहुल को नियुक्त किया गया है, जबकि टीम के उपकप्तान शिखर धवन हैं। वहीं, सीरीज का (ZIM vs IND) पहला वनडे मैच 18 अगस्त को होगा। यह मैच गुरुवार को जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस आर्टिकल में, हम जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नज़र डालते हैं।

ZIM vs IND: पहले वनडे मैच में सलामी जोड़ी कर सकती है पारी की शुरुआत

ZIM vs IND

जिम्बाब्वे बनाम भारत (ZIM vs IND) पहले वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल के साथ बल्लेबाज शिखर धवन को टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है। आईपीएल 2022 के बाद से केएल राहुल पहली बार क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, शिखर धवन इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई थी। जिसके बाद अब टीम प्रबंधन को उनसे एक बार फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।

ये खिलाड़ी आ सकते हैं मध्यक्रम में मोर्चा संभालते हुए नजर

ZIM vs IND

टीम के पास मैच के (ZIM vs IND) लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए शुभमन गिल, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा का विकल्प हो सकता है। हुड्डा ने जब भी शीर्ष चार में बल्लेबाजी की है, ज्यादातर रन बनाए हैं। उन्होंने खेले गए तीन मैचों में 60 रन बनाए। उन्हें विराट कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर कई विकल्पों में से एक के रूप में देखा जाता है। गिल मैच में टीम के लिए चौथे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी में उनका नाम दर्ज था। उन्होंने तीन मैचों में 205 रन बनाए। विंडीज के खिलाफ दिखाए गए प्रदर्शन के आधार पर गिल को पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। वहीं संजू सैमसन विकेटकीपर स्पेशलिस्ट के तौर पर खेल सकते हैं। देर से ही सही उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान देना शुरू कर दिया है। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया था।

ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का अंत

ZIM vs IND

वहीं मैच में टीम इंडिया के फिनिशर की बात करें तो इस रोल में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर नजर आ सकते हैं। यह ऑलराउंडर टीम के लिए सातवें नंबर पर आ सकता है। अक्षर पटेल के अलावा ठाकुर प्लेइंग इलेवन में दूसरे विशेषज्ञ ऑलराउंडर के रूप में आठवें नंबर पर आ सकते हैं। वह बल्ले से महत्वपूर्ण रन बना सकते हैं और विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।

गेंदबाजी के लिए कप्तान इन खिलाड़ियों पर कर सकते हैं विश्वास

ZIM vs IND

पहले वनडे मैच में युवा खिलाड़ियों को भारत के गेंदबाजी लाइन-अप में देखा जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर टीम के दो तेज गेंदबाज होंगे। सिराज ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मैच जिताने वाला ओवर फेंके  थे। वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए यह उनके लिए शानदार मौका है। वहीं, पेसर के अलावा प्रमुख स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव टीम के साथ शामिल होंगे।

ZIM vs IND: पहले वनडे के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-XI

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव।

team india ZIM vs IND ZIM vs IND ODI Series 2022 ZIM vs IND 2022