जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है. उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. आज का यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिहाज से अहम है. खासकर मेजबान टीम के लिए भले ही ये अंतिम मैच एक औपचारिकता बनकर रह गया है लेकिन इसे जीतकर जिम्बाब्वे टीम राहत की सांस लेना चाहेगी. वहीं भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी.
हालांकि इस मैच के आगाज से पहले दोनों टीमों (ZIM vs IND) के कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में उतरे थे. दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जो कप्तान केएल राहुल के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
टॉस जीतकर भारत ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला
जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच आखिरी रोमांचक मुकाबला देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. अभी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का जबरदस्त बोलबाला रहा है. दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने क्रमश 10 और 5 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की है. ऐसे में अंतिम मैच में भी केएल राहुल क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेंगे. वहीं बात करें मेजबान की तो हाल ही में अफगानिस्तान जैसी टीम को सीरीज में शिकस्त देने वाली जिम्बाब्वे के अरमान सातवें आसमान पर थे. लेकिन भारत से सामना होते ही वो अर्श से सीधा फर्श पर आ गए. इस हार से रेजिस चकब्वा एंड कंपनी बड़ा सीख लेने की कोशिश करेगी.
हालांकि आखिर मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है और उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हुई है. इसके लिए दोनों टीमों (ZIM vs IND) के कप्तान हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में उतरे थे. दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जो कप्तान केएल राहुल के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बता दें कि टीम इंडिया आज के मैच में 2 बदलाव के साथ उतरी है. एक तरफ जहां राहुल चाहर की वापसी हुई है. तो वहीं मोहम्मद सिराज की जगह आवेश खान को मौका दिया गया है. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा है.
इसके अलावा जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा भी दो बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं. इसका जानकारी खुद टीम के कप्तान ने दी है. तनाका चिवंगा की जगह पर रिचर्ड एनगरावा और मधवीरे की जगह पर टोनी मुनयोंगा को आखिरी मैच की प्लेइंग-11 में शामिल किया है.
इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों ZIM vs IND टीमें
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान.
जिम्बाब्वे टीम: तदीवानाशे मारुमानी, ताकुदज़्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, टोनी मुनयोंगारे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकब्वा (कप्तान, विकेटकीपर), टोनी मुनयोंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड एनगरावा.