ZIM vs IND: शुभमन गिल के कैच ने जीत में बदली हारी हुई बाजी, भारत ने 13 रनों से दर्ज की हैरतअंगेज जीत, जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ

author-image
Mohit Kumar
New Update
ZIM vs IND Match Report 3rd ODI

ZIM vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को उन्हीं की घरेलू वनडे सीरीज में 3-0 से मात दे दी है। आज यानि 22 अगस्त को दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। लगातार तीसरी बार टॉस अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की आकर्षक शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 289 रन बनाए, लिहाजा मेजबानों को 290 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा की अविश्वसनीय पारी के बूते 276 रन बनाए, लिहाजा भारत ने 13 रनों से मैच जीत लिया।

शिखर और राहुल ने भारत को दी मजबूत शुरुआत

KL Rahul and Shikhar Dhawan Opening

भारत की ओर से ZIM vs IND तीसरे वनडे में कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने के लिए आए थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत में अपना समय लेते हुए क्रीज पर अपनी नजरें जमाने के साथ ही पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रैड इवान्स ने केएल राहुल को चलता कर दिया था।

भारतीय कप्तान ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। राहुल के पवेलियन लौटने के बाद सिर्फ 21 रनों के भीतर एक बार फिर ब्रैड ने ही शिखर धवन को भी चलता कर दिया। लगातार 2 विकेटों के पतन के बीच जिम्बाब्वे टीम के गेंदबाज टीम इंडिया पर हावी होते हुए नजर आ रहे थे।

शुभमन गिल ने ODI में जड़ा करियर का पहला शतक

Shubman Gill Century

केएल राहुल और शिखर धवन का विकेट गिरते ही भारतीय टीम को झटका लगा, लेकिन इसके बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ने मोर्चा संभालते हुए भारत की पारी को दोबारा पटरी पर लाने की जद्दोजहत शुरू की। मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा था। लेकिन ईशान पहली कुछ गेंदों में संघर्ष करते हुए नजर आए।

एक दफा मुश्किल दौर गुजरने के बाद ईशान और शुभमन ने मेजबानों पर जवाबी हमला करना शुरू कर दिया। विकेटकीपर किशन ने 61 गेंदों में 50 रन बनाए, उन्होंने गिल के साथ 140 रनों की साझेदारी की। जिसने भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया। वहीं शुभमन ने 97 गेंदों में 130 रनों की लाजवाब पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 289 रनों के आंकड़े तक पहुंचाया।

सिकंदर रजा ने खेली तूफ़ानी पारी, लेकिन नहीं दिला पाए जीत

raza

वहीं ZIM vs IND तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने हल्की नजर आई। महज 7 रन के संयुक्त स्कोर पर इनोसेन्ट काया के रूप में मेजबानों को पहला झटका लगा। वहीं सलामी बल्लेबाज तदिवनाशे कैटानो चोटिल होने के चलते मैदान से बाहर चले गए। हालांकि इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स और टोनी मुनयोंगा ने 75 रनों की साझेदारी करते हुए जिम्बाब्वे की उम्मीद जगाई।

लेकिन अक्षर पटेल ने 17वें ओवर में आकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद मेजबानों की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया। सिर्फ सिकंदर रजा ने 115 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। अंततः जिम्बाब्वे 276 रन पर ढ़ेर हो गई।

kl rahul axar patel shubman gill ZIM vs IND ZIM vs IND ODi ZIM vs IND 3RD ODI 2022