ZIM vs IND: टॉस जीतकर भारत ने किया पहले गेंदबाजी का फैंसला, मैच विनर दीपक चाहर को दिखाया बाहर का रास्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ZIM vs IND: तीसरे वनडे में किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी, जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े?

जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। ये मुकाबला जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। वीरवार को दोनों टीमों के बीच हुए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. ऐसे में जाहिर तौर पर भारतीय टीम का मनोबल चरम सीमा पर होगा।

वहीं, दूसरी ओर जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) टीम सीरीज में अपनी पहली जीत खोजने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। हालांकि मैच के आगाज से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर उतरे। जहां टीम के कप्तानों के बीच टॉस के लिए सिक्का उछाला गया, जो केएल राहुल के पक्ष में गिरा। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है जबकि मेजबान को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

ZIM vs IND 2nd ODI मैच में टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी

ZIM vs IND

एशिया कप 2022 से पहले जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया गया है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। वहीं, दूसरा मुकाबला कुछ ही देर में खेला जाना है। क्योंकि पहले मुकाबले में जीत भारत की हुई थी, अब अगर मेहमान टीम ये मैच भी जीत जाती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।

दूसरी ओर मेजबान टीम भी भारत को सीरीज जीतने और अपनी पहली जीत खोजने के लिए हर हथकंडे अपनाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच  कांटे की टक्कर होना तय है। मैच शुरू होने में चंद मिनट ही बचे हैं। इससे पहले दोनों कप्तानों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया, जो भारत के पक्ष में गया। टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

ZIM vs IND 2nd ODI मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

ZIM vs IND

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): इनोसेंट काया, ताकुदज़वानाशे कैतानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (w/c), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

ZIM vs IND ZIM vs IND 2022 ZIM vs IND 2nd ODI