ZIM vs IND: सीरीज पर जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम अपनाएगी हर हथकंडे, जानिए दूसरे ODI मैच से जुड़ी हर जानकारी
Published - 19 Aug 2022, 04:21 PM

Table of Contents
जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला बीते वीरवार यानी 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। जिसमें केएल राहुल की अगुवाई में टीम ने 10 विकेट के साथ शानदार जीत हासिल की। इस जीत के हीरो शिखर धवन और शुभमन गिल भी रहे।
वहीं, अब अगर टीम इंडिया दूसरा मैच भी जीत जाती है तो यह सीरीज अपने नाम कर ले जाएगी। जबकि मेजबान टीम अपनी पहली जीत खोजने की कोशिश करेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी...
एक बार फिर होगी भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी सभी की निगाहें
टॉस जीतकर टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे की टीम को बुरी तरह धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 189 रन बनाने में ही सफल रही। क्योंकि भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी ने जिम्बाब्वे टीम के बल्लेबाजों को रन ही नहीं बनाने दिए। कप्तान केएल राहुल ने टीम के चार गेंदबाजों पर भरोसा जताया। दीपक चाहर ने टीम के लिए 7 ओवर में 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में एक सफलता हासिल की।
वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट अपने नाम की। इन गेंदबाजों की बदौलत मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवरों में 40 ओवर में 189 रन ही बना सकी। ऐसे में दूसरे मुकाबले में सबकी निगाहें एक बार फिर टीम के गेंदबाजों पर होगी। दूसरी ओर जिम्बाब्वे टीम भी अपनी पहली जीत खोजने की पूरी कोशिश करेगी।
ZIM vs IND 2nd ODI मैच के दौरान मौसम का हाल
जिम्बाब्वे बनाम भारत (ZIM vs IND) वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान मौसम की बात करें तो जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले जाने वाले इस मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि मैच जिम्बाब्वे के समय सुबह 9:15 बजे शुरू होगा, लेकिन खिलाड़ियों को सुबह ठंडक और दिन गुजरने के बाद थोड़ी गर्मी महसूस हो सकती है। गुरुवार, 18 अगस्त को, मौसम बिल्कुल साफ होगा, हरारे में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं नमी 26 फीसदी रहेगी, यानी मैच का मिजाज फैंस के मुताबिक ही रहेगा।
ZIM vs IND 2nd ODI मैच में पिच किसका देगी साथ
जिम्बाब्वे और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में देखने को मिला था कि भारतीय गेंदबाजों की पिच ने बहुत मदद की थी। मेहमान टीम के गेंदबाजों ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को 189 रनों में ही समेट दिया। लिहाजा, मैच के शुरुआत में सख्त गेंद सतह से खासा मदद लेने में कामयाब होती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। क्योंकि पहले मुकाबले में भी केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनका ये निर्णय टीम के हक में साबित भी हुआ।
ZIM vs IND हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
जिम्बाब्वे और भारत अब तक एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 64 बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। जिसमें से भारतीय टीम ने 52 मैच जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे ने 10 बार जीत हासिल की है। वहीं, दोनों टीमों के बीच दो मैच बेनतीजा रहे। दोनों टीमों के बीच भारत का हमेशा से ही दबदबा रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की।
यहां देख सकते हैं ZIM vs IND 2nd ODI मैच
जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 12:45 बजे शुरू होगा। जबकि दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का ठीक 12:15 बजे उछाला जाएगा। सोनी नेटवर्क के पास भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के मैचों का सीधा प्रसारण करने का अधिकार है।
लिहाजा, सोनी 1 और सोनी 1 एचडी पर आप इस मैच को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं, सोनी सिक्स पर इस मैच का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। अगर आप फोन पर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसे सोनी लिव के जरिए देख सकते हैं।
ZIM vs IND 2nd ODI मैच के लिए दोनों टीमों के हो सकती है प्लेइंग-XI
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे: तदीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रियान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।
Tagged:
ZIM vs IND ZIM vs IND 2022 ZIM vs IND 2nd ODIऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर