ZIM vs IND: दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत या जिम्बाब्वे, जानिए किसका पलड़ा भारी रहेगा भारी, किसकी जीत होगी पक्की!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ZIM vs IND: दूसरे ODI मुकाबले में किस टीम का रहेगा दबदबा, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के जरिए आंकड़े

पहले वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला (ZIM vs IND) में शानदार शुरुआत की है। दीपक चाहर और भारतीय सलामी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे टीम को एकतरफा मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वहीं, अब अगर टीम दूसरा वनडे मैच भी जीत जाती है तो सीरीज में अजेय बढ़त ले लेगी। ऐसे में अब सबके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर इस मुकाबले में कौन-सी टीम बाजी मारेगी। तो आइए जानते हैं कि दूसरे एकदिवसीय मैच में किस टीम का पलड़ा भारी होगा....

ZIM vs IND 2nd ODI में भारत के इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

ZIM vs IND 2nd ODI 2022

केएल राहुल ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टीम इंडिया और जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के बीच खेले गए पहले वनडे में गुरुवार को बतौर कप्तान अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत की मेजबान टीम पर 10 विकेट से जीत में शिखर धवन और शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को उनकी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीपक के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने टीम के लिए तीन विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज ने एक सफलता हासिल की और कुलदीप यादव एक भी विकेट नही ले पाए।

वहीं शुभमन गिल और शिखर धवन ने 190 रनों की नाबाद साझेदारी के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की मदद की और टीम को जीत दिलाई। खिलाड़ियों के इस तरह के प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि भारत दूसरे वनडे में उसी टीम के साथ उतरेगा क्योंकि सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर उनके किसी भी बल्लेबाज को पहले मैच (ZIM vs IND)  में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, जबकि प्रत्येक गेंदबाज पहले वनडे में शानदार रहा।

ZIM vs IND 2nd ODI में जिम्बाब्वे टीम कर सकती है बदलाव?

ZIM vs IND

पावर प्ले में जिम्बाब्वे के शीर्ष 4 बल्लेबाज एकल अंकों के स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान रेजिस चकाब्वा ने पारी को स्थिर करने की कोशिश की और 35 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। ब्रैड इवांस (33 रन) और रिचर्ड नगारवा (34 रन) ने निचले क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टीम के स्कोरबोर्ड को 110 से 189 तक ले गए। वहीं, जिम्बाब्वे के गेंदबाज कुल स्कोर का बचाव करने में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे।

विक्टर न्याची और रिचर्ड नगारवा ने पावर प्ले में अच्छे नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की, जबकि सीन विलियम्स और सिकंदर रजा की स्पिन जोड़ी भी बीच के ओवरों में काफी किफायती रही। उनकी गेंदबाजी इकाई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी विपक्षी टीम को परेशान नहीं किया। ऐसे में उम्मीद है कि जिम्बाब्वे भी इसी टीम के साथ मुकाबले में उतरे। हालांकि, खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल सकता है।

ZIM vs IND 2nd ODI में इस टीम का हो सकता है पलड़ा भारी

publive-image

जिम्बाब्वे भारत (ZIM vs IND) के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दिखाए गए प्रदर्शन को दोहरा नहीं सका। वहीं, भारतीय टीम ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी और मेजबान टीम को एकतरफा मात देने में सफल हुई। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। मैच में टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा।

वहीं, अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें हमेशा से ही भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 64 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 52 मैच जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे ने 10 बार जीत हासिल की है। ऐसे में इन कारकों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि दूसरे मुकाबले में जीत भारत की हो सकती है।

ZIM vs IND ZIM vs IND 2nd ODI