ZIM vs IND: दूसरे ODI मुकाबले में किस टीम का रहेगा दबदबा, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के जरिए आंकड़े

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ZIM vs IND

जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगमन हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में गया। जिसमें भारतीय टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। वहीं, इस जीत के बाद अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच कल यानी 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा। आइए इस भिड़ंत से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में...

वनडे में ZIM vs IND हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

ZIM vs IND

जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच हमेशा से ही एकतरफा टक्कर देखने को मिली है। इतिहास में जब भी इन दोनों टीमों का आमना-सामना होता है तो मैच में दबदबा भारत का होता है और 18 अगस्त से शुरू हुई इस सीरीज में ये देखने को मिल गया है। क्योंकि पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 10 विकेट से शिकस्त दी।

बात की जाए  जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेले गए वनडे मैचों की तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 64 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 52 वनडे जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे ने 10 मैच जीते हैं। जिम्बाब्वे में खेलते हुए भारत ने 20 गेम जीते हैं और 24 में से 4 मैच हारे हैं। ऐसे में संभावना है कि दूसरे मैच में भी टीम इंडिया का ही बोलबाला रहेगा।

ZIM vs IND में इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

ZIM vs IND

जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का। सचिन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 92 के स्ट्राइक रेट से कुल 1377 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 49 रहा है। उनके अलावा शिखर धवन ने 83.76 के स्ट्राइक रेट से 294 रन जोड़े हैं, जबकि इस समय में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल के बल्ले से इस टीम के खिलाफ 196 रनों की पारी देखने को मिली है। बाकी खिलाड़ियों की सूची आप नीचे देख सकते हैं।

Player Span Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0
SR Tendulkar 1989-2012 463 452 41 18426 200* 44.83 21368 86.23 49 96 20
V Kohli 2008-2022 262 253 39 12344 183 57.68 13296 92.83 43 64 15
SC Ganguly 1992-2007 308 297 23 11221 183 40.95 15235 73.65 22 71 16
R Dravid 1996-2011 340 314 39 10768 153 39.15 15127 71.18 12 82 13
MS Dhoni 2004-2019 347 294 83 10599 183* 50.23 12164 87.13 9 73 10
M Azharuddin 1985-2000 334 308 54 9378 153* 36.92 12669 74.02 7 58 9
RG Sharma 2007-2022 233 226 33 9376 264 48.58 10513 89.18 29 45 14
Yuvraj Singh 2000-2017 301 275 39 8609 150 36.47 9846 87.43 14 52 18
V Sehwag 1999-2013 241 235 9 7995 219 35.37 7655 104.44 15 37 14
S Dhawan 2010-2022 156* 153 10 6509 143 45.51 7044 92.40 17 37 5
ZIM vs IND ZIM vs IND 2nd ODI