ZIM vs BAN: बांग्लादेश की टीम इस समय ज़िम्बाब्बे टूर पर गयी है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज खेली गई जिसे 2-1 से मेजबान अपना नाम करने में कामयाब रही. 2 अगस्त को टी20 सीरीज का तीसरा टी20 खेला गया जिसमें ज़िम्बाब्बे टीम ने शानदार जीत हासिल की. जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 10 रन से शिकस्त दी. ऐसा पहली बार हुआ है जब ज़िम्बाब्बे ने किसी टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ (ZIM vs BAN) जीत दर्ज की है.
पहली बार मिली ज़िम्बाब्बे को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज पर जीत
रयान बर्ल (Ryan Burl) के तूफानी अर्धशतक और विक्टर न्याउची (Victor Nyauchi) की शानदार गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल (ZIM vs BAN) में बांग्लादेश को 10 रन से हरा दिया. तीसरे मैच में जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. यह पहला मौका है जब जिम्बाब्वे ने दो देशों के बीच टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को हराया है.
ज़िम्बाब्बे की सीरीज (ZIM vs BAN) जीत की बात करें तो साल 2010 में ज़िम्बाब्बे की टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 1-0 से टी20 सीरीज को अपने नाम किया था. इसके लगभग 22 साल बाद ज़िम्बाब्बे ने एक बार फिर टी 20 सीरीज को अपने नाम किया है.
रियान बर्ल और विक्टर न्याउची न्यौची ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रियान बर्ल (Ryan Burl) ने बांग्लादेशी गेंदबाज नसुम अमहद के एक ओवर में 5 छक्का और 1 चौका जड़कर कुल 34 रन बटोरे थे. 15वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की. मेजबान टीम के बल्लेबाज ने पहली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाए और फिर इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर चौका और फिर अंतिम गेंद पर एक और छक्का जड़ा. उन्होंने मैच में 28 गेंद पर 54 रन की शानदार पारी खेली.
गेंदबाजी की बात करें तो ज़िम्बाब्बे के लिए विक्टर न्याउची ने काफी बेहतरीन बॉलिंग की. विक्टर न्याउची ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किये हैं. परवेज़ हुसैन, लिट्टन दास और मेहँदी हसन के बड़े विकेट अपने नाम कर उन्होंने बांग्लादेश की टीम को तोड़ दिया.