ZIM vs BAN: इस रोमांचक मुकाबले में बने 600 से भी ज्यादा रन, 9 साल बाद जिम्बाब्वे के जीत का सपना हुआ साकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ZIM vs BAN

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश (ZIM vs BAN) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को हरारे में खेल गया। जिसमें रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे (ZIM vs BAN) ने नौ साल में बांग्लादेश पर अपनी पहली एकदिवसीय जीत दर्ज की। इसी के साथ मेजबान टीम को सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल हुई। बांग्लादेशी बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम को जीत हासिल नहीं हुई। वहीं, जिम्बाब्वे के हीरो सिकंदर राजा रहे।

ZIM vs BAN: टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने चुनी गेंदबाजी

ZIM vs BAN

टॉस जीतकर जिम्बाब्वे की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। कप्तान तमीम इकबाल (62) के अलावा लिटन दास (81), अनामुल (73) और मुश्फिकुर रहीम (52*) के अर्धशतकों के दम पर टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया। वहीं, लिटन दास ने टीम के लिए 89 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली, हालांकि इस के बाद वह रिटायर हर्ट हो गए।

इस तरह की बल्लेबाजी करने के बाद मेहमान टीम ने मेजबान के सामने जीत के लिए 304 रनों का टारगेट रखा। वहीं, जिम्बाब्वे के गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। विक्टर न्यायाउची और सिकंदर रजा ही टीम के लिए सफलता हासिल करने में कामयाब रहे।

ZIM vs BAN: जिम्बाब्वे की टीम टारगेट चेज़ करने में हुई सफल

ZIM vs BAN

दिए गए टारगेट को चेज़ करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पारी के शुरुआती दो ओवर में कप्तान रेजिस चकबवा और तारिसाई मुसकंडा का विकेट खो दिया था। जबकि तीसरा झटका टीम को 62 के स्कोर पर वेस्ली मधेवेरे के रूप में लगा, जिन्होंने टीम के लिए 27 गेंदों पर 18 रन बनाए। ऐसी शुरुआत देखकर लग रहा था कि जिम्बाब्वे ये मुकाबला गंवा देगी और उसके लिए ये टारगेट चेज़ करना मुश्किल होगा। लेकिन  सिकंदर राजा और इनोसेंट कैया टीम के लिए संकटमोचक बने और चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की।

ZIM vs BAN: ऐसी रही सिकंदर और इनोसेंट की पारी

ZIM vs BAN

कैया ने अपना पहला एकदिवसीय शतक पूरा किया। कैया 110 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए, जबकि रजा 135 रन बनाकर नाबाद रहे और जिम्बाब्वे ने यादगार जीत दर्ज की। सिकंदर ने अपनी पारी के दायरे 8 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं, इनोसेन्ट ने भी 122 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 2 छक्के लगाए।

सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाना है। सिकंदर को अपनी नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में यह जिम्बाब्वे की पहली जीत है क्योंकि उन्होंने मई 2013 में बुलावायो में हराया था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 19 एकदिवसीय मैच गंवाए थे।

ZIM vs BAN