36 साल के क्रिकेटर ने बल्ले से बरपाया कहर, महज 49 गेंदों पर ठोके 137 रन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
austria vs hungary t20 zeeshan kukikhel smashed a massive century

Zeeshan Kukikhel: क्रिकेट इस दौर में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि दिग्गज बल्लेबाज भी कहर बरपा रहे हैं. एक समय था जब टी20 क्रिकेट को युवाओं के लिहाज से देखा जाता था. लेकिन, अब वक्त के साथ दिग्गजों ने इसकी परिभाषा बदलकर रख दी है.

वर्तमान में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि 40 साल की उम्र तक का खिलाड़ी क्रिकेट में अपने बल्ले से जमकर रनों की बौछार लगा रहा है. इसी सिलसिले में हंगरी के सलामी बल्लेबाज जीशान कुकीखेल (Zeeshan Kukikhel) ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा करके दिखाया है. महज 49 गेंदों में इस उम्रदराज क्रिकेटर ने 137 रन की शानदार पारी खेली है.

जीशान ने बल्ले मचाया कहर, खेली शतकीय पारी

Zeeshan Kukikhel scored 137 runs in 49 balls

दरअसल ऑस्ट्रिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 36 वर्षीय जीशान ने सिर्फ 49 गेंदों पर इस उपलब्धि को हासिल किया है. पहले टारगेट सेट करने उतरी ऑस्ट्रिया ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 197 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी हंगरी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया. जीशान कुकीखेल (Zeeshan Kukikhel) ने शुरूआत से ही अपने बल्ले का मुंह खोला और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

279.59 की आतिशी स्ट्राइक रेट से उन्होंने विरोधियों की लगाई क्लास

ऑस्ट्रिया के गेंदबाजों पर जीशान (Zeeshan Kukikhel) इस तरह कहर बनकर टूट पड़े कि विरोधी टीम को संभलने का मौका ही नहीं मिला. महज 49 गेंदों पर उन्होंने 279.59 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 137 रन की जबरदस्त पारी खेली. इस शतकीय पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में यह कुकीखेल की ओर से जड़ा गया पहला शतक रहा. इस फॉर्मेट में वो पहले भी हंगरी के लिए 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. 7 टी20 आई मैचों में उन्होंने 60.71 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 425 रन बनाए हैं.

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

 AUT vs HUN T20 Series 2022

बात करें इस मुकाबले की तो ऑस्ट्रिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. फैसले के मुताबिक पहले टारगेट सेट करने उतरी ऑस्ट्रिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रनों पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया था. कप्तान रज़मल शिगीवाल ने 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 95 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के आए. उनके अलावा विकेटकीपर मेहर चीमा ने 33, ओपनर इकबाल हुसैन ने 24 रन की पारी खेली.