Ravindra Jadeja: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में मौजूद है, जहां वह एशिया कप 2023 खेल रही है. अब तक टीम इंडिया ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने तीन मैच जीते और एक रद्द हो गया. हालांकि इन सभी मैचों में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा का वो प्रदर्शन देखने को नहीं मिला जिसके लिए वो जाने जाते हैं. टूर्नामेंट में अब तक उनका प्रदर्शन सामान्य रहा है. उनके इस साधारण से प्रदर्शन के बीच एक युवा खिलाड़ी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के जरिए सुर्खियां बटोर ली है. उन्हें इस दिग्गज के सबसे बड़े रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.
Ravindra Jadeja का करियर बर्बाद कर सकता है ये स्पिनर
दरअसल, मालूम हो कि यूपी में इस समय टी20 लीग खेली जा रही है. इस लीग का 29वां मैच मेरठ मावेरिक्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया. इस मैच में मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेल रही है. जीशान अंसारी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. यूपी टी20 लीग के 29वें मैच में मेरठ के इस स्पिन गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया.
23 साल के खिलाड़ी ने इस मैच में लखनऊ के 4 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. इस प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट फैंस जीशान की तुलना रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) से करने लगे हैं. अगर इसी तरह से जीशान अंसारी प्रदर्शन करते रहे तो उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू दिया जा सकता है.
जीशान ने लिए 4 विकेट
आपको बता दें कि इस मैच में जीशान अंसारी ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 27 रन देकर 4 विकेट लिए. जीशान आपको बता दें कि ये प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब टीम इंडिया एशिया कप 2023 खेल रही है और वहां रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन सामान्य नजर आ रहा है. हालांकि, ये सच है कि आने वाले मैचों में जडेजा अपनी लय में नजर आएंगे. मालूम हो कि एशिया कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 15 सितंबर को बांग्लादेश से है. इस मैच में जड्डू से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
जीशान अंसारी का करियर
इसके अलावा जीशान अंसारी की बात करें तो अगर वह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो वह जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं. वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. जीशान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं. इस दौरान 33 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट रहा. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 5 मैचों में 117 रन बनाए हैं.