जम्पा, ब्रेडमैन, फिलिप, मैक्सवेल.... अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह बदली अपनी 15 सदस्यीय टीम

Published - 01 Nov 2025, 04:20 PM | Updated - 01 Nov 2025, 04:21 PM

Australia

Australia: भारत को एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया है। 29 अक्टूबर को सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था, लेकिन मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 में 4 विकेट से जीतकर कंगारुओं ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

जबकि तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट में स्थिति क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने अंतिम दो टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरी तरह से बदल दिया है और इन 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड में एंट्री करवाई है।

अंतिम दो मैचों के लिए स्क्वाड आया सामने

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत के खिलाफ बचे अंतिम दो मैचों के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है। आखिरी दो मैचों में टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के हाथों में रहने वाली है। वहीं, टीम के स्टार टी20 प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल भी भी लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं।

दरअसल, मैक्सवेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे। नेट्स में गेंदबाजी अभ्यास के दौरान उनके हाथ पर जोरदार चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें शुरुआती तीन टी20 मैचों के क्रिकेट एक्शन से दूर रहना पड़ा था, लेकिन चौथे और पांचवें मैच में वह वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

जम्पा की हुई वापसी, हेजलवुड हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अंतिम दो मैचों से जोश हेजलवुड को बाहर कर दिया है। उन्हें यह आराम आगामी एशेज श्रृंखला को देखते हुए दिया गया है, जिसकी शुरुआत इसी महीने से हो रही है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार लेग स्पिनर एडम जम्पा की वापसी अंतिम दो टी20 मैचों के लिए हो चुकी है।

बता दें कि, जम्पा शुरुआती दो मैचों का हिस्सा नहीं थे। पारिवारिक कारणों के वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिसके कारण उनकी जगह भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर संघा को स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन वह सिर्फ बेंच पर ही नजर आए थे। साथ ही सीन एबॉट को भी अंतिम दो मैचों के स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है।

IND vs AUS 3rd T20I Prediction in Hindi: तीसरे T20 में कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? जानें पूरी रिपोर्ट

महली बियर्डमैन को मिला Australia टीम में मौका

जॉर्ज बेली की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने भारत के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों के लिए स्क्वाड में 20 वर्षींय युवा ऑलराउंडर महली बियर्डमैन को भी शामिल किया है। बियर्डमैन बिग बैश लीग में पर्थ स्कोचर्स का हिस्सा हैं। बियर्डमैन ने अब तक खेले पांच लिस्ट ए मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं और भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

वहीं, तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शिस पिंडली की चोट से टीम में वापसी कर रहे हैं। जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में बेन ड्वार्शिस से कंगारुओं को खास उम्मीद होगी और साथ ही कप्तान मार्श यह आस लगाए होंगे, कि जो कार्य हेजलवुड उनकी टीम के लिए नई गेंद से कर रहे थे वहीं बेन ड्वार्शिस भी करते नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया का अंतिम दो मैच का स्क्वाड

टिम डेविड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, महली बियर्डमैन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, एडम ज़म्पा।

होबार्ट टी20 के लिए 15 सदस्यीय Team India की घोषणा, मुंबई इंडियंस से खेले 5 खिलाड़ियों को दिया गया मौका

Tagged:

team india india vs australia Mahli Beardman Australia T20I Squad
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पारिवारिक कारणों से शुरुआती मैचों में बाहर रहने के बाद प्रमुख स्पिनर ने एडम जम्पा की अंतिम दो T20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया टीम में 20 वर्षीय युवा ऑलराउंडर महली बियर्डमैन को अंतिम दो T20 मैचों के लिए शामिल किया गया है।