Zaman Khan: इन दिनों इंग्लैंड में विटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इन दिनों इस लीग में धमाकेदार रोमांच देखने को मिल रहा है. इस दौरान कई ऐसे वायरल वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर अपनी आंखों पर यकीन करना बेहद मुश्किल है। ऐसे ही एक तेज गेंदबाज ने बल्लेबाजों की स्टंप्स पर कहर बरपा दिया है. खिलाड़ी की गेंद इतनी खतरनाक थी कि बल्लेबाज के पास उसका कोई जवाब नहीं था. वीडियो को देखकर बॉलर की यॉर्कर का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिन में बल्लेबाजों को सितारे दिखाए
दरअसल, बीते दिन डर्बीशायर और वारविकशायर के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ। इस मैच में डर्बीशायर की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान ने अपनी तेज यॉर्कर गेंद से वारविकशायर के जेक लिंटॉट को दिन में तारे दिखा दिए। जेक लिंटॉट उनकी तेज गेंद पड़ सके । उनकी यॉर्कर इतनी खतरनाक थी कि आप देखकर चौंक जाएंगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप नीच वीडियो देख सकते हैं।
यहां वीडियो देखें
Zaman Khan bowls Jake Lintott to win it in style for Derbyshire Falcons 🤩#Blast23 pic.twitter.com/mCJMbW9Cmj
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 2, 2023
Zaman Khan ने यॉर्कर से स्टंप उखाड़े
दरअसल डर्बीशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाए. 174 रनों का पीछा करने उतरी वारविकशायर की टीम शुरू से ही पिछड़ी नजर आई। वार्विकशायर की टीम 20 में से सिर्फ 154 रन ही बना सकी और डर्बीशायर की टीम ने यह मैच जीत लिया। इस बीच वारविकशायर की बल्लेबाजी के आखिरी ओवर का वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि डर्बीशायर के लिए जमान खान ने आखिरी ओवर फेंका। इस दौरान उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। इस दौरान जमान खान ने आखिरी ओवर में खतरनाक यॉर्कर गेंद पर डाली. जिसका बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था। इसका अंदाजा ऊपर दिए गए वायरल वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है।
पाकिस्तान तेज गेंदबाज डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट गेंदबाज
आपको बता दें कि जमान खान की इस तूफानी गेंदबाजी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान डेथ बॉलिंग के विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करते हैं। इस तेज गेंदबाज ने पीएसएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था