IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आ चुकी है. एयरपोर्ट से ही पाकिस्तानी टीम का जोरदार स्वागत किया गया, जिसे देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी खुश हुए. आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम सात साल बाद यहां पहुंची है. इस बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच द्विपक्षीय संबंधों को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. जका अशरफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जिन्ना-गांधी ट्रॉफी का प्रस्ताव दिया है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.
IND vs PAK के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर आई बड़ी अपडेट
पाकिस्तानी न्यूज चैनल आर्य न्यूज से बात करते हुए पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने शनिवार को कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को जिन्ना-गांधी ट्रॉफी का प्रस्ताव दिया है . उन्होंने कहा, ''मैंने बीसीसीआई को सुझाव दिया कि हमें जिन्ना-गांधी ट्रॉफी (दोनों देशों के महान नेताओं के नाम पर) का आयोजन करना चाहिए. कोई भी प्रतियोगिता भारत बनाम पाकिस्तान से बड़ी नहीं हो सकती."
साथ ही जका अशरफ ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का उदाहरण देते हुए भारत से पाकिस्तान का दौरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. लेकिन भारत (IND vs PAK)ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने इसे लेकर भारत पर सवाल उठाए.
भारत का कड़ा रुख बरकरार
आपको बता दें कि पीसीबी चिंतित है क्योंकि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से शुरू हो गया है और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज सहित सभी शीर्ष देश टेस्ट और सफेद गेंद के मैच खेलने के लिए वहां जा रहे हैं. लेकिन भारत ने अपना तटस्थ रुख अपनाया हुआ है. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चिंतित है. मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें राजनीतिक संबंधों के कारण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं और ना ही ये दोनों एक दूसरे देश का दोरा करती है.
आखिरी बार 2012-13 में भिड़े थे IND vs PAK
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय श्रृंखला में आमने-सामने हुए थे, जब पाकिस्तान ने तीन मैचों की एकदिवसीय और दो मैचों की टी20ई श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था। इसमें मेहमान टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती. टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई. आखिरी बार दोनों टीमें 2007-08 में भिड़ी थीं। इसमें घरेलू टीम ने 1-0 से सीरीज जीत ली. हालाँकि, तब से कट्टर प्रतिद्वंद्वी केवल एशिया कप और आईसीसी आयोजनों में ही मिलते हैं. क्योंकि बीसीसीआई ने सुरक्षा के आधार पर पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम के लिए आई एक और भयानक खबर, 15 सदस्यीय टीम से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी