2012 भारत दौरे पर अपने ही खिलाड़ियों पर नजर रखने के लिए किया था पत्नियों का इस्तेमाल, PCB चेयरमैन का खुलासा

author-image
Rahil Sayed
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के बाद द्विपक्षीय सीरीज में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, खेली जाएगी गांधी-जिन्ना ट्रॉफी, जानिए पूरा शेड्यूल 

Zaka Ashraf: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनितिक रिश्ते खराब होने की वजह से दोनों देशों के बीच 9 साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली गई है. आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत का दौरा साल 2012-13 में किया था. जिसमें 2 T20 मैचों और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली गई थी. पाकिस्तान ने भारत को वनडे श्रृंखला में 2-1 से हराया था जबकि T20 सीरीज़ टाई रही थी. पाक ने 2012-13 का भारत दौरा जब किया था तो उस समय ज़का अशरफ पीसीबी के चेयरमैन थे. ऐसे में ज़का अशरफ (Zaka Ashraf) ने अब बड़ा खुलासा किया है.

Zaka Ashraf ने किया खुलासा

Zaka Ashraf

आपको बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ज़का अशरफ ने इस बात का खुलासा किया है कि जब 2012-13 के दौरान पाकिस्तान, भारत का दौरा करने गया था तो विशेष रूप से खिलाड़ियों की पत्नी को उनके साथ भेजा गया था ताकि दौरे के दौरान खिलाड़ी किसी प्रकार के विवाद में ना फंसे. ज़का (Zaka Ashraf) ने क्रिकेट पाकिस्तान से इस संदर्भ में बातचीत करते हुए कहा कि,

"मेरे समय में जब हमारी टीम भारत के दौरे पर गई थी, मैंने सलाह दी थी कि खिलाड़ियों की सभी पत्नियां उनके साथ होंगी. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि कोई विवाद पैदा न हो क्योंकि भारतीय मीडिया हमेशा इसकी तलाश में रहताी है और पत्नियों को खिलाड़ियों पर नजर रखनी थी."

उन्होंने आगे कहा,

"हमें हमेशा क्रिकेट के संबंध में भारत सरकार के साथ संबंध को बहाल करने का प्रयास करना चाहिए. अभी हमारे पास सबसे बड़ा फायदा यह है कि जनरल बाजवा इस समय इस पद पर काबिज हैं और वह खुद पाकिस्तान क्रिकेट को समृद्ध देखना चाहते हैं."

बीसीसीआई ने पाक आकर क्रिकेट खेलने का किया था वादा

BCCI

पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष ज़का अशरफ ने इस बात का भी ज़िक्र किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उस समय के प्रेसिडेंट एन श्रीनिवास ने इस बात का वादा किया था कि वो पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेलेंगे. ज़का अशरफ (Zaka Ashraf) ने अपने बयान में कहा,

"उन्होंने हमें एक छोटी सी सीरीज के लिए आमंत्रित किया और एक बार जब हम वहां गए, तो बीसीसीआई अध्यक्ष उस समय नारायणस्वामी श्रीनिवासन से मिले. उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर पूरी सुरक्षा मिलने पर सीरीज में भाग लेना का वादा किया था."

इसके अलावा बता दें कि, भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 के बाद एक दूसरे के साथ हमेशा आईसीसी इवेंट्स या एशिया कप के दौरान ही एक दूसरे के साथ क्रिकेट खेला है.  दोनों देशों के बीच 2012-13 के बाद से कोई भी सीरीज नहीं खेली गई है.

bcci PCB Pakistan Cricket Board Zaka Ashraf