VIDEO: पाकिस्तान की इस खूबसूरत एंकर के साथ हुई दर्दनाक घटना, क्रिकेट मैदान पर लगी गंभीर चोट, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

Published - 20 Jan 2023, 01:42 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:28 AM

VIDEO: पाकिस्तान की इस खूबसूरत एंकर के साथ हुई दर्दनाक घटना, क्रिकेट मैदान पर लगी गंभीर चोट, सोशल मी...

Zainab Abbas: दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल की तरह ही घरेलू T20 लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमें खरीदें हैं. जिसकी वजह से भारतीय फैंस भी इस लीग में रूचि ले रहे हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में अब तक कोई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इसके साथ-साथ कई मज़ेदार घटना भी देखने को मिली है.

हाल ही में एक दक्षिण अफ्रीकी फैन ने सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था. वहीं अब एक खूबसूरत पाकिस्तानी एंकर ज़ैनब अब्बास (Zainab Abbas) के साथ भी लाइव मैच के दौरान हादसा हुआ है. जिसका वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.

Zainab Abbas के साथ हुआ लाइव मैच में हादसा

WATCH: Pakistan anchor Zainab Abbas falls after a fielder crashes with her while saving a boundary in SA20 | CricketTimes.com

दरअसल, सनराइज़र्स ईस्टर्न कैप और एमआई केप टाउन के बीच खेले जा रहे मुकाबले में, सनराइज़र्स की बल्लेबाज़ी के दौरान पाकिस्तानी एंकर ज़ैनब अब्बास (Zainab Abbas) के साथ हादसा हुआ. जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो सकती थी.

सनराइज़र्स की पारी का 13वां ओवर एमआई के सैम करन डाल रहे थे. जिनकी ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद मार्को यानसन ने ताबड़तोड़ शॉट खेला और गेंद को बाउंड्री की तरफ भेज दिया. जिसको रोकने के चक्कर में एमआई केप टाउन के फील्डर ने इतनी ज़बरदस्त कोशिश की. कि वह बाउंड्री रोप के नज़दीक खड़ी पाकिस्तानी एंकर ज़ैनब अब्बास से टकरा गए.

जिसके बाद ज़ैनब धड़ाम से गिर गई. वह उस दौरान एमआई केप टाउन से जुडी टीम के किसी शख्स का इंटरव्यू ले रहीं थी. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

ट्वीट कर ज़ैनब ने छलका दर्द

Zainab Abbas

ज़ैनब अब्बास (Zainab Abbas) ने हादसे के बाद सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया है कि वह आखिर कितने ज़्यादा दर्द में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह खिलाड़ी से हुई टक्कर के बाद चोट लगने वाले हिस्से पर आइस पैक का इस्तेमाल कर रही हैं. ज़ैनब ने ट्वीट कर लिखा कि,

"मैं बच गई हूं, लेकिन मुझे पता है कि इसका दर्द कैसा होता है. आइस पैक को बाहर निकालने का समय आ गया."

इसके अलावा बात करें मैच की तो एमआई केप टाउन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे और सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको सनराइज़र्स ने मार्को यानसन की 66 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत 2 विकेट और 3 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया.

यह भी पढ़े: चेतेश्वर पुजारा ने लिया बड़ा फैसला, भारत छोड़ अब स्टीव स्मिथ की टीम से खेलते हुए आएंगे नजर

Tagged:

सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Eastern Cape SA20 MI Cape Town zainab abbas