बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो चुकी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी के दम पर शानदार जीत दर्ज की है। मैच के पहले मुकाबले की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 4 विकेट हासिल किए।
वर्ल्ड क्रिकेट में अगर मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की बात हो तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम सबसे ऊपर नजर आएगा। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे दुनिया का हर बल्लेबाज बेबस नजर आता है। भारत के एक और दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे होने पर कुछ कहा है। आइए जानते हैं उन्होंने बुमराह को लेकर क्या कुछ कहा है।
यह भी पढ़िए- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, ये धाकड़ बल्लेबाज अचानक हो गया बाहर
Jasprit Bumrah पर बोले जहीर खान
बारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे होने को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि “बुमराह के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेना एक बड़ी उप्लब्धि हैं लेकिन आगे उन्हें बहुत कुछ पाना अभी बाकि है। वो जिस तरह के गेंदबाज हैं वो रिकॉर्ड के पीछे हमेशा भागते हुए नजर आएंगे। किसी को यह कहने में बिल्कुल झिझक नहीं होगी की वो दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज है।”
Jasprit Bumrah ने पूरे किए 400 इंटरनेशनल विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें ऐसा करने वाले वो 10वें भारतीय गेंदबाज बने हैं। बुमराह (Jasprit Bumrah) आज की तारीख में कप्तान के लिए तरुप का इक्का होते हैं। विराट कोहली से लेकर रवि अश्विन तक बुमराह की तारीफ कर चुके हैं और उन्हें भारत के लिए कोहीनूर का हीरा बता चुके हैं।
Jasprit Bumrah ने आलोचकों के मुंह पर लगा ताला
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने करियर की शुरूआत साल 2018 में की थी। अलग एक्शन के चलते उनकी गेंदबाजी पर कई सवाल खड़े होते रहे लेकिन बुमराह ने अपनी शानदार घातक गेंदबाजी के दम पर सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। लाल गेंद हो या सफेद गेंद बुमराह की महारत विकेट चटकाने में रही है। आगे आने वाले समय में बुमराह भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाएंगे।
यह भी पढ़िए- टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत हैं धोनी से आगे, लेकिन ODI और T20 में किसने मारी बाजी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े