LIVE मैच के दौरान जब एक लड़की ने Zaheer Khan को कहा I LOVE YOU, भारतीय गेंदबाज ने दिया ये जवाब

Published - 08 Jan 2022, 11:32 AM

zaheer-khan

स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने प्लेकार्ड के जरिए लिखा I LOVE YOU: क्रिकेट की दुनिया में आपको एक से एक शानदार लम्हें देखने को मिल जाएंगे. क्योंकि इस खेल के साथा लोगों की भावनाएं और आस्था जुड़ी है. भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने खेल है, जबकि भारत का ये राष्ट्रीय खेल नहीं है. उसके बावजूद क्रिकेट के प्रति लोगों अधिक प्रेम है. हालांकि अपने देश के लोगों से मिला प्यार भी खिलाड़ियों के लिए भुला पाना मुश्किल होता है. ऐसा ही एक नजारा भारतीय खिलाड़ी के लिए देखने को मिला. जब लड़की ने सरेआम अपने पसंदीदा खिलाड़ी को आई-लव-यू बोल दिया.

लड़की ने Zaheer Khan को बोला I LOVE YOU

एक जामाना जब भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान पर लड़कियां जान निछावर करती थीं. कई बार फीमेल फैंस अपनी पसंदीदा क्रिकेटर्स पर कुछ इस तरह से प्यार बरसाती हैं, जिसे देशकर कर प्लेयर्स भी शर्म से पानी पानी हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना टीम इंडिया (Team India) के पू्र्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) के साथ हुई जब इंटरनेशनल मैच चल रहा था.

ऐसा ही नजारा खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के मैच में देखने को मिला. ये बात साल 2005 की जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने सामने थे. स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने प्लेकार्ड के जरिए लिखा, 'जहीर आई लव यू', जब कैमरामैन की नजर पड़ी तो उसने इस फीमेल फैन पर फोकस कर दिया. भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान अपने शुरूआती दिनों में काफी खूबसूरत दिखते थे. आज भी वो अपने आप को फिट रखते हैं. लोगों के द्वारा जहीर खान को काफी पसंद किया जाता था.

जहीर खान ने लड़की को दिया ये जवाब

zaheer khan test

जब खिलाड़ी मैदान पर मैच खेल रहे होते हैं तो उन्हें भी नहीं पता, उनके फैन उनके साथ क्या हरकत कर दें. स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने प्लेकार्ड के जरिए लिखा, 'जहीर आई लव यू', जिसका जवाब जहीर खान ने मुस्कुराते हुए दिया. जहीर खान (Zaheer Khan) ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे और टेलीविजन पर लड़की का इजहार ए इश्क देखकर मुस्कुराने लगे, बीच-बीच में कैमरा जहीर पर भी फोकस हो रहा था.

स्टेडियम के बड़े स्क्रीन पर खुद को देखकर फीमेल फैन भी शर्मा रही थी. कैमरामैन भी मैदान पर किसी खूबसूरत पल को कैद करने से नहीं छोड़ते. स्टेडियम में बैठे हर खिलाड़ी पर नजर बनाकर रखते है. जैसे कोई यादगार मूमेंट मिलता है, तुरंत फोकस कर वायरल कर देते है. कानपूर में खेले गए टेस्ट मैच में एक गुटका खाते हुए सख्स की फोटो वायरल हो गई. जिसको लोगों ने खूब पसंद किया.

Tagged:

team india zaheer khan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर