IPL 2018: जहीर से दिल्ली डेयरडेविल्स ने कप्तानी छीन टीम से निकाला तो नहीं मिला कोई खरीददार अब आईपीएल में इस भूमिका में आयेंगे नजर

Published - 02 Apr 2018, 10:32 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट इतिहास में तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम बहुत ही खास रहा है। जहीर खान भारतीय टीम में अब तक के महान तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। जहीर खान ने सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं दी हैं। इसी कारण से जहीर खान को भारतीय क्रिकेट का सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी माना जाता है।

जहीर खान इस आईपीएल में दिखेंगे नई भूमिका में

जहीर खान ने साल 2015 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन इसके बाद से आईपीएल में खेलना जारी रखा। जहीर खान पिछले साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान थे, लेकिन इस बार उन्होंने आईपीएल से भी हटने का फैसला किया। जहीर खान भले ही मैदान में इस सीजन में नजर नहीं आएंगे लेकिन एक नई भूमिका के लिए तैयार हैं।

जहीर खान ने क्रिकबज के साथ किया करार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इस आईपीएल सीजन में एक खिलाड़ी की भूमिका में नहीं बल्कि एक क्रिकेट विश्लेषक की भूमिका में नजर आएंगे। जी हां, जहीर खान ने क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर क्रिकबज के साथ जुड़े हैं। जहीर खान ने भारत की प्रमुख क्रिकेट डिजिटल प्लेफॉर्म क्रिकबज के साथ करार किया है।

जहीर क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर जुड़े क्रिकबज के साथ

अंग्रेजी समाचार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जहीर खान आईपीएल के इस सीजन में क्रिकबज के साथ विश्लेषक के तौर पर नजर आएंगे। क्रिकबज जहीर खान के साथ अपने आईपीएल शो को हिट करने में हर संभव प्रयास करेगी और साथ ही क्रिकेट डिजिटल प्लेसफॉर्म को जहीर खान के अपने साथ जुड़ने से अपने आईपीएल शो के भी हिट होने की उम्मीद है।

क्रिकबज के साथ जुड़ने पर जहीर खान ने जतायी खुशी

जहीर खान ने क्रिकबज के साथ जुड़ने के बाद अपनी नई भूमिका को लेकर खुशी व्यक्त की। जहीर खान ने कहा कि

"आईपीएल पिछले दस सालों से मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है। और दूसरी तरफ क्रिकेट के उन खिलाड़ियों के बारे में बात करूंगा जिनके साथ मैं जुड़ा हुआ हूं। ये बहुत ही रोमांचक होगा। मैं क्रिकबज के साथ सहयोग करने का इंतजार कर रहा हूं। और शो की जानकारी और मनोरंजन के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं।"

हर्षा भोगले ने की क्रिकबज की तारीफ

वहीं इसको लेकर क्रिकबज में पिछले काफी समय से जुड़े भारत के मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने जहीर खान के आने पर कहा कि

"क्रिकबज पिछले कुछ सालों से चौंका देने वाले वीडियो को दिखाने का रोल कर रहा है और ये समय फैंस के लिए कुछ और लेकर आया है। खेल के सबसे बड़े त्योहार आईपीएल में क्रिकेट पर सरल बातचीत करने के लिए क्रिकबज लाइव का ये सही समय है। इसमें बहुत दिलचस्प लोग शामिल हैं।"

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।

Tagged:

zaheer khan ipl 11