जहीर खान ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम, धवन और कुलदीप को दिखाया बाहर का रास्ता

Published - 30 Jul 2021, 09:33 AM

Zaheer Khan-T20 world cup

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) जैसे दिग्गज अभी से ही टीम को लेकर भविष्यवाणी करने लगे हैं. इस टूर्नामेंट के आगाज में अभी तीन महीने का समय बाकी है. इससे पहले भारत अपनी आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज को खेल चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टीम20 सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है.

शिखर धवन को तेज गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में किया नजरअंदाज

Zaheer Khan

इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम के खिलाड़ी सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल में हिस्सा लेंगे. इस लीग के खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होगी. ऐसे में भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम, उसे लेकर पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है. लेकिन, उनकी इस लिस्ट से शिखर धवन बाहर हैं. क्योंकि लंका के खिलाफ उनका बल्ला टी20 सीरीज में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सका.

टी20 विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम के बारे में क्रिकबज से बात करते हुए जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा कि,

'मैं पारी की शुरूआत केएल राहुल और रोहित शर्मा से कराना चाहूंगा. टॉप ऑर्डर में विराट कोहली और मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव होंगे. मैं जानता हूं कि कप्तान ऐसा बयान दे चुके हैं कि वह पारी का आगाज कर सकते हैं. लेकिन, मैं फिर भी कहूंगा कि विराट तभी पारी का आगाज करें, जब हार्दिक गेंदबाजी के लिए उपलब्ध ना हों. उस केस में आप एक एक्स्ट्रा गेंदबाज टीम में शामिल कर सकते हैं और एक बल्लेबाज को बेंच पर बिठा सकते हैं.'

चहल को भी टीम में दी जगह, कुलदीप टीम से बाहर

पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि, इस बार विश्व कप में सूर्या को टीम का हिस्सा बनाना चाहिए. साथ ही युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह मिलनी चाहिए. वहीं वरुण चक्रवर्ती या फिर वॉशिंगटन सुंदर को उनके पार्टनर स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए. जबकि रविंद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम में उपलब्ध होंगे. इस बारे में जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा कि,

'मैं चहल को लीड लेग स्पिनर के तौर पर चुनूंगा. जबकि राहुल चाहर को उनके बैकअप के तौर पर. इस फॉर्मेट में हमने देखा है कि लेग स्पिनर काफी कारगर साबित होते हैं. चक्रवर्ती या सुंदर को टीम में मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर शामिल कर सकते हैं जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकें.'

इस दौरान उन्होंने बाएं हाथ के कुलदीप यादव को अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया. जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इस फॉर्मेट में दो बार हैट्रिक अपने नाम की है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जहीर खान (Zaheer Khan) ने चुनी ये 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, टी नटराजन/भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर/वरुण चक्रवर्ती.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 शिखर धवन कुलदीप यादव ज़हीर खान