Zaheer Khan-T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उड़ान भरनी है. आईसीसी टूर्नामेंट 2 जून से 29 के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा जल्द ही होने वाली है.
लेकिन, उससे पहले भारतीय फैंस के बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा चल रही है कि आईसीसी टूर्नामेंट में किन प्लेयर्स को तवज्जो मिलेगी? इसी सिलसिले में अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने मेगा इवेंट के अपने 15 सदस्यीय संभावित दल की घोषणा की है. उन्होंने कई चौंकाने वाले नामों का भी चयन किया है,
Zaheer Khan ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी टीम
- जहीर खान (Zaheer Khan) ने वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी टीम इंडिया टीम में केएल राहुल और संजू सैमसन को मौका नहीं दिया है.
- पूर्व तेज गेंदबाज ने सिर्फ विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका दिया है.
- इसके अलावा किसी अन्य विकेटकीपर का चयन नहीं किया है. इस दौरान उन्होंने एक और चौंकाने वाला फैसला करते हुए दयाल को भी अपनी टीम में शामिल किया है.
- आपको बता दें कि यश दयाल का आईपीएल में मौजूदा प्रदर्शन ठीक-ठाक है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्राथमिकता देना उनका फैसला समझ से परे है.
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को मौका दिया
- अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो जहीर खान (Zaheer Khan) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे दोनों का चयन किया है.
- हार्दिक का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है. इस वो अपने सबसे खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन, इसके बावजूद दिग्गज खिलाड़ी ने पांड्या को ऑलराउंडर के तौर पर प्राथमिकता दी है.
- साथ ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल दोनों को मौका दिया है. आपको बता दें कि दोनों युवा खिलाड़ियों का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है. लेकिन इन दोनों को भी दिग्गज ने मौका दिया है.
युजवेंद्र चहल को भी दिया मौका
- गेंदबाजी की बात करें तो जहीर खान (Zaheer Khan) ने कलाई के जादूगर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
- तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और यश दयाल को चुना है.
- सिराज इस समय आईपीएल में बेहद खराब गेंदबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा यश दयाल का भी टूर्नामेंट में कोई खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका देना समझ से परे है.
T20 World Cup 2024 के लिए Zaheer Khan ने चुनी टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
ये भी पढ़ें: संदीप शर्मा को मौका, तो हार्दिक को किया बाहर, टी20 विश्व कप 2024 के लिए वीरेंद्र सहवाग ने चुनी प्लेइंग-XI