चहल-संजू और पंत बाहर, तो इस विलेन की हुई वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
zaheer khan picked 15 member team india squad for t20 world cup 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 2 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। सभी देशों ने विश्व कप के लिए अपनी-अपनी टीम तैयार करना शुरू कर दी है। इस बीच क्रिकेट पंडितों ने अपनी-अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। वहीं, हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने भी विश्वकप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम चुनी है। साथ ही उनका टीम का ऐक्स फैक्टर भी बताया है।

पूर्व खिलाड़ी ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम

publive-image

दरअसल, हाल ही में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जाहीर खान ने उन गेंदबाजों का नाम बताया है जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम में जगह बनाने के हकदार हैं। कलर सिनेप्लेक्स के एक इवेंट में जाहीर खान से भारत के बॉलिंग अटैक के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह इसके लिए फिट हैं। साथ ही उनका कहना है कि मोहम्मद शमी टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से (जसप्रीत) बुमराह और (मोहम्मद) सिराज को देखेंगे। उसके बाद, अर्शदीप (सिंह), आपको थोड़ा वैरिएशन मिलेगा, क्योंकि वह बाएं हाथ का पेसर है। वह अच्छे यॉर्कर फेंकता है तो यह एक अतिरिक्त लाभ है। फिर मैं (मोहम्मद) शमी पर विश्वास करता हूं, क्योंकि अगर वह फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, तो वह विश्व कप के दौरान आपके लिए एक एक्स-फैक्टर विकल्प हो सकते हैं। इसलिए मैं इन 4 तेज गेंदबाजों को चुनूंगा, क्योंकि चार तेज गेंदबाजों को निश्चित रूप से जाना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

T20 World Cup 2024 के लिए इस दिन होगा टीम का ऐलान!

team india

गौरतलब है कि अभी टीम किसी भी देश ने टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन संभावना है कि 5 मई तक सभी टीमें घोषित हो जाएगी। बता दें कि भारत को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले एक भी टी20 मैच नहीं खेलने हैं। इसलिए मार्की टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर हो सकता है। हालांकि, खबरों की माने तो बीसीसीआई लगभग पूरी टीम तैयार कर चुकी है। अब उसे तेज गेंदबाजों और विकेटकीपर की तलाश है, जिसके लिए उसकी निगाहें आईपीएल 2024 पर होगी।

T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india Rohit Sharma zaheer khan indian cricket team T20 World Cup 2024