एमएस धोनी के बाद भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में अपना नया कैप्टन कूल मिला गया है। माही अपने कार्यकाल में अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे। वहीं अब हिटमैन भी अपने कूल अंदाज के लिए क्रिकेट जगत में प्रसिद्ध हैं। उन्हें क्रिकेट के मैदान पर आपा खोते हुए नहीं देखा गया है। जिसकी वजह से उनकी जमकर तारीफ भी होती है। इसी बीच हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने भी रोहित के कूल अंदाज की तारीफ की।
Zaheer Khan ने की रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मैच में किसी भी तरह की प्रस्थिति हो वह अपना संयम बनाए रखते हैं। उन्होंने दबाव की प्रस्थिति में भी आपा खोते हुए नहीं देखा गया। अपने इस स्वभाव की वजह से वह काफी सुर्खियों में भी रहते हैं।
आए दिन कोई न कोई दिग्गज उनकी कप्तानी की तारीफ करते हुए नजर आता है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने भी रोहित की तारीफ की है। उन्होंने क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि,
"कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की पहचान दबाव की स्थिति में शांत रहना है।"
Zaheer Khan पहले भी कर चुके हैं रोहित की कप्तानी की तारीफ
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ज़हीर खान रोहित की कप्तानी की तारीफ कर रहे हैं। आईपीएल 2022 के दौरान भी उन्होंने हिटमैन की तारीफ़ों में कसीदे पढ़े थे। उन्होंने (Zaheer Khan) उस समय उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि
‘‘रोहित (Rohit Sharma) हर एक खिलाड़ी को समय देते हैं और सभी के लिए उनसे बात करना बहुत आसान रहता है। यह क्वॉलिटी उन्हें रोल मॉडल के साथ-साथ बेहतरीन लीडर भी बनाती है। हम हमेशा से ऐसी टीम रहे हैं, जो युवा क्रिकेटरों को प्रमोट करती है। हम युवा क्रिकेटरों को खुलकर खेलने की आजादी देते हैं, रोहित के एक्सपीरियंस और उनके एटिट्यूड के दम पर हमें भरोसा है कि हम टीम में कई लीडर्स तैयार करेंगे।’’
रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ जड़ा थ अर्धशतक
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है। उनका बल्ला टूर्नामेंट में अब तक उनसे रूठा हुआ ही नजर आया है। हालांकि नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने टीम के लिए 39 गेंदों में 53 रन बनाए थे।
हालांकि इसके अलावा वह अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी वह 4 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन काफी शानदार नजर आ रहा है, लेकिन बतौर खिलाड़ी वह फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि वह जल्द ही अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे।