ICC T20 World cup 2021 के 33 वे मुकाबलें (IND vs AFG) में आज भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान की चुनोती होगी. जिसके लिए भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने टीम को एक ख़ास सलाह दी है. भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी साधारण रहा है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी, हरेक क्षेत्र में भारतीय टीम फ़ैल रह हैं. जिसके कारण भारतीय टीम को अपने पहले 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. और अब उनपे टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है. ऐसे में अफगानिस्तान के साथ होने वाला आज का मुकाबला काफी अहम् होने वाला है.
गेंदबाजी लाइन-अप में नहीं होना चाहिए कोई भी बदलाव: Zaheer Khan
आबूधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जाने वाले अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने टीम इंडिया को एक खास सलाह दी है। जहीर की यह सलाह भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन अप को लेकर है। पूर्व तेज गेंदबाज इस अहम मैच के लिए भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन अप में किसी भी तरह के बदलाव के खिलाफ है। उन्होंने गेंदबाजों का सपोर्ट करते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने अबतक इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों को अपना काम करने के लिए पर्याप्त स्कोर नहीं दिया है और इसलिए उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता है
बल्लेबाजो को दिखाना होगा दम
क्रिच्बुज्ज़ के साथ बातचीत के दौरान जहीर (Zaheer Khan) ने कहा,
मुझे नहीं लगता कि उन्हें बॉलिंग लाइन अप में कोई बदलाव करना चाहिए क्योंकि आपने अभी तक गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया है। अगर आपने इतने रन बनाए होते और गेंदबाजों ने अपना काम नहीं किया होता तो यह बात समझ में आता था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आप इसलिए दो मैच हारे क्योंकि क्योंकि आपने जरूरी रन नहीं बनाए। मुझे नहीं लगता कि उस पर कोई चर्चा होनी चाहिए। अधिकांश मुद्दे फॉर्म-आधारित हैं कि हमने इस टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजी नहीं देखी है।'