धर्मशाला में हुई पिटाई के बाद Harshal Patel को दी जहीर खान ने अहम सलाह, बताया- कहां कर गए गलती

author-image
Amit Choudhary
New Update
Harshal Patel

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच शनिवार को खेले गए दुसरे टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट की एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया. हालाँकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस मैच को बिलकुल याद नहीं रखना चाहेंगे. चूंकि हर्षल के लिए कल का दिन काफी निराशाजनक रहा. श्रीलंकाई बल्ल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की. जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने उन्हें एक अहम सलाह दी है.

काफी महंगे साबित हुए हर्षल पटेल

Harshal Patel

धर्मशाला के ख़ूबसूरत स्टेडियम में खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए. श्रीलंका के बल्लेबाज खासकर कप्तान दासुन शानाका (Dasun Shanaka) ने उनकी जमकर खबर ली. शानाका ने हर्शल के द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर की अंतिम दोनों गेंद पर छक्का जड़ कुल 23 रन बटोरे. और, अपनी टीम को 183 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

हर्षल (Harshal Patel) ने अपने 4 ओवर के कोटे में 13 की महंगी इकोनॉमी-रेट से 52 रन लुटाये और और 1 विकेट हासिल किये. हलांकि टीम इंडिया, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), संजू सैमसन (Sanju Samson) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार पारियों के बदौलत मैच को 7 विकेट से जीतने में सफल रहा.

ज़हीर खान ने दी एक अहम सलाह

Harshal Patel

मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) को एक अहम सलाह दी है. जहीर के मुताबिक हर्षल पटेल को अपनी धीमी गेंदों का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए. मैच के बाद क्रिकबज ने बात करते हुए जहीर खान ने बताया,

जब आप ज्यादातर धीमी गेंदबाजी करते हो तो आपको गेंद का टप्पा बिल्कुल सही रखना चाहिए और गेंद डिप भी होनी चाहिए. ऊँचाई पर होने के कारण धर्मशाला में गेंद भी अलग तरह से व्यवहार करती है. जैसा कि आप छक्कों की दूरी तय करते हुए देखते हैं. गेंदबाजी करते समय भी ऐसा ही है. चाहें यॉर्कर हो या स्लोवर गेंदें, आपको थोड़े सही तरीके से इस्तेमाल करने की आवश्यकता है. यही हर्षल को करना है.

team india zaheer khan ravindra jadeja shreyas iyer Sanju Samson dasun shanaka harshal patel IND vs SL