Babar Azam: बाबर आजम (Babar Azam) इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। हर फॉर्मेट में उनका बल्ला पिछले काफी समय से शांत है। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में फ्लॉप होने के बाद हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहा। अपनी खराब परफॉर्मेंस के कारण बाबज आजम लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने भारती क्रिकेटर्स की जमकर तारीफ करते हुए उनपर निशाना साधा है।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने Babar Azam पर उठाए सवाल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) ने बाबर आजम के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा,
"पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत खराब है। अगर टीम का प्रदर्शन खराब होगा तो क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल उठना लाजिमी है। पीसीबी को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। टीम का मुख्य बल्लेबाज बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म में है और उसे टीम से बाहर कर देना चाहिए।"
Watch: Former Pakistan captain Zaheer Abbas says, "As you all know, the Pakistan team is not performing well, so we have to do much better. If the team is not doing well, nobody would say that the PCB is doing well either. The performance of both the PCB and the cricket team is… pic.twitter.com/GVjp1MuWhy
— IANS (@ians_india) September 29, 2024
Champions Trophy 2025 को लेकर जताई चिंता
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होना है। लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। इसे लेकर जहीर अब्बास ने कहा,
"टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो यह खेल के लिए बुरा होगा। मुझे भारत जाना बहुत पसंद है। सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर हैं। अगर भारत हमारे मुल्क नहीं आएगा तो कभी पाकिस्तान भी वहां जाने से मना कर सकता है। हमें खेल को खेल तक सीमित रखना चाहिए, क्योंकि भारत बनाम पाकिस्तान के बिना क्रिकेट का मजा फीका है। सिर्फ दोनों मुल्क ही नहीं, इस मुकाबले का लुत्फ पूरी दुनिया उठाती है।"
लंबे समय से शांत है Babar Azam का बल्ला
बाबर आजम पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं। किसी भी फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी वह रन नहीं पाए थे। जिसके बाद से ही उन्हें टीम से बाहर करने के मांग उठने लगी थी। इस साल खेले गए 6 टेस्ट मुकाबलों में उन्होनें 18.8 की औसत से कुल 113 रन ही बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस
यह भी पढ़ेंः राशिद से गिल तक, इन 5 खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस हर हाल में करेगी रिटेन, पानी की तरह बहाएगी पैसा