Yuzvendra Chahal: स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. इस बीच स्पिन गेंदबाज पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आखिरीबार वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए इस खिलाड़ी को लगभग 6 महीने से भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. अक्सर सोशल मीडिया पर उनको इस संदर्भ में अपनी हताशा जारी करते हुए देखा गया है. इस बीच चहल ने एक और पोस्ट साझा की है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वो पूरी तरह से टूट चुके हैं. इतना ही नहीं इसकी वजह खुद चहल की पत्नी धनश्री है.
Yuzvendra Chahal की पत्नी धनश्री ने शेयर किया पोस्ट
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है. चहल की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि उनकी दादी का निधन हो गया है. इस पर उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने अपनी नानी के साथ बिताए पलों को साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा -
आप अपने जीवन में इतनी सारी बीमारियों से लड़ने के बाद बड़े जज्बे से लड़े. आप सदैव मेरे मार्गदर्शक रही हैं. आज मैं जो कुछ भी हूं पूरी तरह आपकी वजह से हूं. धनश्री ने इमोशनल पोस्ट लिखकर लिखा है कि आपके आशीर्वाद से ही सब कुछ संभव है.
"मेरा नाम धनश्री रखा मैं इसे नहीं भूल सकती" धनश्री
धनश्री ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं कभी नहीं भूल सकती कि आपने मेरा नाम धनश्री रखा है। मेरे जीवन का सबसे अच्छा इंसान होने के लिए धन्यवाद. मैं आपको हमेशा प्राउड महसूस कराऊंगी. आपकी याद आ रही है. मेरी प्यारी नानी....ओम शांति.
धनश्री ने इस पोस्ट में अपने नाना-नानी की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में उन्होंने अपने हाथ में हाथ लिए तस्वीर भी जोड़ी। पत्नी की इस पोस्ट पर पति युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी कमेंट किया और ओम शांति लिखकर अपनी संवेदना और दुख जाहिर किया.
युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से बाहर
आपको बता दें कि धनश्री टीवी के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में बतौर प्रतिभागी नजर आ रही हैं। धनश्री अब शो के ग्रैंड फिनाले में पहुंच गई हैं। युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) की बात करें तो वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस दौरान उन्हें 11 मिनट तक खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें आखिरी बार भारत के लिए अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए हुआ भारत की नई-नवेली टीम का ऐलान, इन 6 स्पिनरों की हुई एंट्री, 37 साल का दिग्गज कप्तान