कप्तान रोहित शर्मा की यह रणनीति खा गई युजवेंद्र चहल का करियर, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma is not giving Yuzvendra Chahal a chance in Team India because of this reason

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौके मिले, जबकि कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नज़रअंदाज़ हुए. मौजूदा समय में हिटमैन कई खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं. जबकि कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी जगह नहीं बना पा रहे हैं. युजवेंद्र चहल भी उनमे से एक है, जिन्हें रोहित शर्मा ने काफी कम मौके दिए. विराट कोहली की कप्तानी में चहल को खूब मौके मिले, जबकि रोहित ने इस फिरकी गेंदबाज़ को अधिक मौका नहीं दिया.

Rohit Sharma ने नहीं जताया भरोसा

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने अपनी कप्तानी में युज़वेंद्र चहल पर काफी कम भरोसा जताया है. उन्होंने चहल की जगह पर कुलदीप को मौका दिया है.
  • वनडे विश्व कप 2023 और टी-20 विश्व कप 2024 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी कुलदीप ने लेग स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, जबकि चहल को भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया.
  • वहीं दूसरी ओर देखें तो रोहित ने अपनी कप्तानी में ज्यादातर बॉलिंग ऑलराउंडर को मौका दिया है. उन्होंने अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर पर भरोसा जताया है, जबकि चहल को उन्होंने नज़रअंदाज़ किया. क्योंकि चहल के पास बल्लेबाजी करने की बेहतरीन तकनीक नहीं है. वो ज़रूरत पड़ने पर टीम के लिए रन नहीं बना सकते हैं.

रोहित की कप्तानी में किया शानदार प्रदर्शन

  • चहल ने रोहित शर्मा की कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 45 मैच में उन्होंने 68 विकेट झटके हैं, जबकि इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी शानदार रहा है.
  • उन्होंने खेले गए 6.17 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. आंकड़े देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है. चहल को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिला. चहल ने साल 2024 में भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है.
  • ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कप्तान हिटमैन ने दूसरे खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने के चक्कर में युजी का करियर तबाह कर दिया. हालात ये हैं कि अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.

आईपीएल 2024 में किया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में भी चहल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 15 मैच में 18 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया और 14 मैच में 21 विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम

team india Rohit Sharma Yuzvendra Chahal IND vs SL