एशिया कप में टीम इंडिया पर बोझ बनकर रह गया है ये खिलाड़ी, बेंच पर बैठे-बैठे बर्बाद कर रहा है इस होनहार क्रिकेटर का करियर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Yuzvendra Chahal's career is getting ruined because of Axar Patel and he not got chance in Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का कारवां सुपर-4 में प्रवेश कर चुका है. भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को एंट्री मिल चुकी है. टीम इंडिया का 10 सितंबर को पाकिस्तान से सामना होना है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी टूरिस्ट बनकर रह गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं दिखाया है, जिसकी वजह से होनहार खिलाड़ी की टीम में एंट्री नहीं हो पा रही है और उसका करियर बर्बाद हो रहा है.

ये खिलाड़ी Asia Cup 2023 में बनकर रह गया दर्शक

publive-image Axar Patel

टीम इंडिया का प्रदर्शन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अभी तक साधारण ही रहा है. टॉप-4 में एंट्री मिलने के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों को कड़ा इम्तिहान होगा. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर पूरी तरह से धाराशायी हो गया था. एक बार फिर 10 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला खेला जाना है.

जिसमें एक बार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का प्लेइंग-11 में जगह पाना मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि जडेजा और हार्दिक कप्तान और मैनेजमेंट की पहली पसंद बने हुए हैं. इसकी बड़ी वजह उनका प्रदर्शन भी रहा है. वहीं अक्षर पटेल इस दौरे पर महज बोझ बनकर रह गए हैं. उनके कारण लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है.

अक्षर पटेल की वजह से चहल को नहीं मिल रही एंट्री

publive-image

अक्षर पटेल (Axar Patel) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में इस वजह से शामिल किया गया था कि वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी जौहर दिखा सकते हैं. जबकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बाहर किए जाने की वजह साफ है. कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ कह चुके हैं कि उन्हें 7-8 नंबर पर ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में हाथ आजमा सके. ऐसे में चहल कप्तान के  इस पैमाने पर खरा नहीं उतरते हैं. जिसकी वजह से अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.

बता दें कि युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख बदलने के माद्दा रखते हैं. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया को मैच जिताए हैं. इसलिए उन्हें मैच विनर गेंदबादों की सूची में शामिल किया जाता है. अक्षर ने भारत के लिए 52 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 58 विकेट चटकाने में  सफल रहे. जबकि चहल काफी अनुभवी गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 121 विकेट चटकाए है. इस दौरान चहल ने 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: हारिस के तूफान के बाद, इमाम ने किया काम-तमाम, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेटों से रौंदकर फाइनल की ओर बढ़ाया कदम

team india axar patel Yuzvendra Chahal asia cup 2023