टीम इंडिया में एंट्री के लिए चापलूसी पर उतरे युजवेन्द्र चहल! इस दिग्गज से बना रहे हैं सेटिंग

Published - 01 Nov 2023, 12:01 PM

yuzvendra chahal wishes vvs laxman on his birthday

Yuzvendra Chahal: स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चहल को टीम में शामिल नहीं किया है. चहल टीम इंडिया के अहम स्पिन गेंदबाज हैं. लेकिन वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह कुलदीप यादव को तरजीह मिली है. उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जहां उनका बेहद ही खराब प्रदर्शन था. इसके बाद वह टीम की किसी भी योजना का हिस्सा नहीं हैं.

Yuzvendra Chahal ने किया ऐसा पोस्ट

yuzvendra chahal (24)

इसी बीच अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पूर्व खिलाड़ी और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को जन्मदिन की बधाई दी है. मालूम हो कि आज यानी 1 नवंबर को भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. वीवीएस लक्ष्मण को वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बैंगलोर में क्रिकेट प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि वह भारत अंडर -19 और भारत ए टीम के मुख्य कोच हैं. इस बात की भी प्रबल संभावना है कि राहुल द्रविड़ के बाद वह टीम इंडिया के मुख्य कोच बन सकते हैं.

कई पूर्व खिलाड़ी कर चुके हैं बर्थडे विश

VVS Laxman

ऐसे में फैंस समेत कई क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. हालांकि सोशल मीडिया पर कई फैंस इसे दूसरे तरीके से भी जोड़कर देख रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि चहल ने टीम इंडिया में एंट्री के लिए लक्ष्मण के साथ करीबी बढ़ा रहा हैं. हालांकि इस तरह की किसी भी बात कोई सच्चाई नहीं है. ऐसे में इस तरह की किसी भी अफवाह को मान लेना गलत होगा.

 Yuzvendra Chahal wishes VVS Laxman on his birthday

युजवेंद्र चहल का अब तक ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

अगर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 मैचों में 121 विकेट लिए हैं. वहीं टी-20 में चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. टी-20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल की इकॉनमी 8.19 रही है. जबकि वनडे में यह 5.26 है. वनडे इंटरनेशनल में चहल ने 5 बार चार-चार विकेट लिए हैं, जबकि उन्होंने दो बार पांच-पांच विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, इस 33 साल के खिलाड़ी को सौंपी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी

Tagged:

team india vvs laxman Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.