Yuzvendra Chahal की पत्नी डांस वीडियो पर हुई जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार, यूजर्स ने कहा- 'राजस्थान रॉयल्स बर्बाद'

Published - 19 Mar 2022, 03:21 PM

ऋषभ पंत के बचाव में उतरीं युजवेन्द्र चहल की वाइफ, उर्वशी रौतेला को उन्हीं की भाषा में कर दिया ट्रोल

आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। आए दिन ये जोड़ी अपने फैंस के लिए मजेदार वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं। खासकर धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो के चलते काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टा पर डांस का वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है।

Dhanshree Verma ने शेयर किया डांस वीडियो

युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, धनश्री चहल के साथ शादी करने के पहले से ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी फेमस थीं। लेकिन, भारतीय क्रिकेटर से शादी करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में चार चाँद लग गए। साथ ही उन्हें इस पॉपुलैरिटी के चक्कर में कई बार ट्रोलर्स का शिकार होते हुए भी देखा गया है ठीक ऐसा ही धनश्री के लेटेस्ट डांस वीडियो के कमेन्ट सेक्शन में देखने को मिल रहा है।

कमेन्ट सेक्शन में यूजर्स ने लिए मजे

धनश्री (Dhanshree Verma) के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ही 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लाखों लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोग जमकर धनश्री का मजाक उड़ा रहे हैं। धनश्री वर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'राजस्थान रॉयल्स की नई चीयरलीडर। 'दूसरे यूजर ने लिखा, 'राजस्थान रॉयल्स बर्बाद।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चहल भाई को बोलना पड़ेगा कि आखिरकार ये मैडम कर क्या रही हैं।'

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे Yuzvendra Chahal

IPL 2022: Rajasthan Royals unveil new jersey ahead of the season

इसके साथ ही आपको बता दें कि युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) साल 2013 के बाद पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अलग टीम का हिस्सा होते हुए आईपीएल में खेलने वाले हैं। ऑक्शन में चहल को 6.5 करोड़ रुपये की राशि देकर राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है, वहीं राजस्थान टीम सीजन का अपना पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने वाली है। इस मैच में आपको युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) प्लेइंग XI में जरूर नजर आएंगे।

राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड - संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अरुणय सिंह, कुलदीप सेन, जुरे नायर, ध्रुव , तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, डेरिल मिशेल, रस्सी वान डेर डूसन, नाथन कूल्टर-नाइल, जेम्स नीशम

Tagged:

Yuzvendra Chahal wife Yuzvendra Chahal rajasthan royals Dhanshree Verma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.