तलाक लेने कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा की बेइज्जती करने का नहीं छोड़ा मौका, इशारो-इशारो में बता दिया गोल्ड डिगर!

Published - 21 Mar 2025, 04:13 AM

Be your own sugar daddy (1)

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और डांसर-कोरियोग्राफर युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है। दोनों को बॉम्बे फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ही मीडिया से बचते हुए कोर्ट में पहुंचे। लेकिन धनश्री वर्मा से तलाक के बाद जब युजवेंद्र चहल स्पॉट हुए, तो उन्होंने बिना कुछ कहे ही धनश्री को गोल्ड डिगर बता दिया है। तलाक के बाद जब लेग स्पिनर मीडिया से मुखातिव हुए, तो उन्होंने अपनी जैकेट हटाकर कोर्ट से कार तक का सफर किया। इस दौरान चहल (Yuzvendra Chahal) की टी-शर्ट पर लिखी बात ने सभी का ध्यान खींच लिया। बिना कुछ कहे ही खिलाड़ी ने धनश्री पर गोल्ड डिगर होने का इल्जाम लगा दिया।

बिना कुछ कहे ही चहल ने धनश्री पर लगाया इल्जाम

Be your own sugar daddy

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का रास्ता अब कानूनी तौर पर अलग हो चुका है। लेकिन रिश्ता खत्म करने की आखिरी कड़ी यानी कि तलाक के दौरान भी युजवेंद्र चहल का कोल्ड वार जारी रहा। वो कोर्ट में ब्लैक कलर की जैकेट और ब्लू डेनिम जींस पहनकर मास्क लगाकर दाखिल हुए थे। लेकिन तलाक के बाद चहल जब मीडिया के सामने आए, तो जैकेट खिलाड़ी के हाथ में थी और उनकी टी-शर्ट पर वाइट कलर से लिखा था- ‘बी योर ऑन शुगर डैडी’। जिसपर की निगाहें टिकी रह गईं। साथ ही चहल की टी-शर्ट पर लिखी ये बात तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसे फैंस धनश्री से जोड़कर देख रहे हैं कि ये बात उनके लिए लिखी गई है।

4.75 करोड़ की एलिमनी पर सेटल हुई बात

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) करीब दो साल से अलग रह रहे हैं। काफी समय से दोनों की अनबन की खबरें चल रही थी। फिर 5 फरवरी को पारिवारिक अदालत में दोनों ने तलाक की याचिका दायर की। इस दौरान दोनों ने तलाक से पहले कूलिंग पीरियड को भी मना कर दिया। फिर सामने आया कि क्रिकेटर ने धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 4.5 करोड़ रुपये देने की बात कही है। बताते चलें कि धनश्री वर्मा के 60 करोड़ एलिमनी लेते की बात काफी वायरल हुई थी, लेकिन अब सामने आया है कि चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ एलिमनी दी है।

45 मिनट तक हुई काउंसलिंग

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा के केस को लेकर बताया गया है कि दोनों के बीच कोई कानूनी विवाद या आरोप-प्रत्यारोप नहीं है। दोनों के बीच म्यूचुअल डिवोर्स हुआ है। तलाक के दौरान कोर्ट ने उन्हें काउंसलिंग सेशन के लिए कहा था। जोकि करीब 45 मिनट तक चली थी। लेकिन दोनों ने अंत तक तलाक का ही फैसला लिया। जिसके बाद जज ने दोनों को तलाक दे दिया।

ये भी पढ़ें- धनश्री वर्मा को विलेन बनाने में युजवेंद्र चहल ने नहीं छोड़ी कोई कसर, तलाक के दौरान हुआ असली खुलासा

Tagged:

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर