IPL 2023: चहल ने मार्क वुड से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप की रेस में छिड़ी बड़ी जंग, यहां देखें बाकी खिलाड़ियों का हाल

Published - 13 Apr 2023, 06:04 AM

IPL 2023: चहल ने मार्क वुड से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप की रेस में छिड़ी बड़ी जंग, यहां देखें बाक...

IPL 2023: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. मैच काफी रोमांच से भरपूर था लेकिन अंत में संजू सैंमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने मुकबालो को 3 रन से अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच में सीएएसके को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ो ने इस मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया और नतीजा राजस्थान के हक में गया. इस मैच में बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों का भी दम-खम देखने को मिला इसके साथ ही पर्पल (Purple Cap) और ऑरेंज कैप (Orange Cap) में में बड़ा उलटफेर हो गया है.

IPL 2023: चहल इस रेस में हुए सबसे आगे

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड इस सीज़न धमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और वह इस रेस में सबसे आगे चल रहे थे. लेकिन बीती रात खेले गए मैच में युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का दम दिखााते हुए मार्क वुड को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ इस मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 27 रन खर्च कर 2 विकेट को अपने नाम किया और इस रेस में सबसे आगे निकल गए.

इस सीज़न चहल अब-तक सबसे ज्यादा 10 विकेट झटक चुके हैं और पर्पल कैप के दावेदार बन चुके हैं. मार्क वुड के नाम 9 विकेट हैं और वह दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. वहीं गुजरात के फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान 7 विकेट के साथ तीसेर नंबर पर हैं. तुषार देशपांडे 7 विकेट के साथ तीसरे चौथे नबर पर है और आर अश्विन 6 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

IPL 2023: ऑरेंज कैप पर गब्बर का दबदबा

इस सीज़न अपनी धमाकेदार प्रदर्शन से सबका मन मोह लेने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक तीन मैच मैच में शानदार 225 रन जड़ दिए हैं. औरेंज कैप शिखर धवन के सर पर सजी हुई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर भी औरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर है. बटलर का बल्ला भी बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उनके नाम 204 रन है. वहीं सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ भी औरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर है.

उनके नाम अब तक 197 रन हैं. बीती रात राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अगर ऋतुराज अर्धशतकीय पारी खेलते तो वह शिखर धवन को पछाड़ कर औरेंज कैप अपने सर पर सजा सकते थें. ऋतुराज के नाम 197 रन हैं. चौथे नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस 175 रन के साथ मौजूद हैं और पांचवें नंबर रन मशीन विराट कोहली 164 रन के साथ औरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं.

IPL 2023: पर्पल और औरेंज कैप जीत सकते हैं ये खिलाड़ी

पंजाब के कप्तान शिखर धवन और राजस्थान रॉयलस के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर ये दोनो खिलाड़ी इस बार गज़ब की फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में या तो शिखर धवन या फिर जॉस बटलर अपने सर पर औरेंज कैप को सजाते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं पर्पल कैप की बात करे तो लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड इस बार अलग ही लय में दिख रहे हैं. इसके अलावा वह अपने स्पेल में काफी किफायती साबित हो रहे हैं. मार्क वुड का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो वह पर्पल कैप का खिताब जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: “उस माही के साथ…”, जीत के बाद संजू सैमसन ने एमएस धोनी को लेकर दे दिया ऐसा बयान, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

Tagged:

CSK vs RR shikhar dhawan IPL 2023 Orange Purple cap IPL 2023 Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.