IPL 2023: चहल ने मार्क वुड से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप की रेस में छिड़ी बड़ी जंग, यहां देखें बाकी खिलाड़ियों का हाल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023: चहल ने मार्क वुड से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप की रेस में छिड़ी बड़ी जंग, यहां देखें बाकी खिलाड़ियों का हाल

IPL 2023: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. मैच काफी रोमांच से भरपूर था लेकिन अंत में संजू सैंमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने मुकबालो को 3 रन से अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच में सीएएसके को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ो ने इस मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया और नतीजा राजस्थान के हक में गया. इस मैच में बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों का भी दम-खम देखने को मिला इसके साथ ही पर्पल (Purple Cap) और ऑरेंज कैप (Orange Cap) में में बड़ा उलटफेर हो गया है.

IPL 2023: चहल इस रेस में हुए सबसे आगे

publive-image

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड इस सीज़न धमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और वह इस रेस में सबसे आगे चल रहे थे. लेकिन बीती रात खेले गए मैच में युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का दम दिखााते हुए मार्क वुड को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ इस मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 27 रन खर्च कर 2 विकेट को अपने नाम किया और इस रेस में सबसे आगे निकल गए.

इस सीज़न चहल अब-तक सबसे ज्यादा 10 विकेट झटक चुके हैं और पर्पल कैप के दावेदार बन चुके हैं. मार्क वुड के नाम 9 विकेट हैं और वह दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. वहीं गुजरात के फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान 7 विकेट के साथ तीसेर नंबर पर हैं. तुषार देशपांडे 7 विकेट के साथ तीसरे चौथे नबर पर है और आर अश्विन 6 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

IPL 2023: ऑरेंज कैप पर गब्बर का दबदबा

publive-image

इस सीज़न अपनी धमाकेदार प्रदर्शन से सबका मन मोह लेने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक तीन मैच मैच में शानदार 225 रन जड़ दिए हैं. औरेंज कैप शिखर धवन के सर पर सजी हुई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर भी औरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर है. बटलर का बल्ला भी बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उनके नाम 204 रन है. वहीं सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ भी औरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर है.

उनके नाम अब तक 197 रन हैं. बीती रात राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अगर ऋतुराज अर्धशतकीय पारी खेलते तो वह शिखर धवन को पछाड़ कर औरेंज कैप अपने सर पर सजा सकते थें. ऋतुराज के नाम 197 रन हैं. चौथे नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस 175 रन के साथ मौजूद हैं और पांचवें नंबर रन मशीन विराट कोहली 164 रन के साथ औरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं.

IPL 2023: पर्पल और औरेंज कैप जीत सकते हैं ये खिलाड़ी

publive-image

पंजाब के कप्तान शिखर धवन और राजस्थान रॉयलस के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर ये दोनो खिलाड़ी इस बार गज़ब की फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में या तो शिखर धवन या फिर जॉस बटलर अपने सर पर औरेंज कैप को सजाते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं पर्पल कैप की बात करे तो लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड इस बार अलग ही लय में दिख रहे हैं. इसके अलावा वह अपने स्पेल में काफी किफायती साबित हो रहे हैं. मार्क वुड का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो वह पर्पल कैप का खिताब जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: “उस माही के साथ…”, जीत के बाद संजू सैमसन ने एमएस धोनी को लेकर दे दिया ऐसा बयान, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

shikhar dhawan Yuzvendra Chahal IPL 2023 CSK vs RR IPL 2023 Orange Purple cap