VIDEO: विकेट ना मिलने से बोखलाए चहल ने पार की बेशर्मी की सारी हदे, मिस फील्ड होने पर साथी खिलाड़ी को दी गंदी गालियां, IPL से होंगे बेन

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: विकेट ना मिलने से बोखलाए चहल ने पार की बेशर्मी की सारी हदे, मिस फील्ड होने पर साथी खिलाड़ी को दी गंदी गालियां, IPL से होंगे बेन

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने गढ़ में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पर पूरे मैच में गेंदबाजी के समय कमाल का दवाब बना रखा था। बल्लेबाज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। मैच की शुरूआत से ही संजू सैमसन के गेंदबाजो ने पकड़ बनाने की कोशिश की। इसी बीच राजस्थान की काफी असाधारण फिल्डिंग भी देखने को मिली।

इसी मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राजस्थान के फील्डर ने युवा स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गेंद पर मिसफिल्डिंग की। जिस पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और वो तिलमिला गए। इसी कड़ी में चहल फिल्डर को गंदी-गंदी गालियां देते हुए कैमरे में कैद हुए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

युजवेंद्र चहल ने मैदान में दी गंदी-गंदी गालिया

publive-image

दरअसल, पारी का सातवां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान युवा स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल के हाथ में थी। वहीं क्रीज पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे। चहल का यह ओवर काफी अच्छा जा रहा था। उन्होंने 5 गेंदों में केवल 4 रन ही खर्च किए थे। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने ऑफ साइड की तरफ एक शॉट खेला। जो सीधे फिल्डर के हाथों में थी।

लेकिन, इस गेंद को फिल्डर पकड़ नहीं सके और इसी बीच काइल मेयर्स और केएल राहुल ने 2 रन भाग कर ले लिए। जहां एक भी रन नहीं आना था वहां 2 रन देकर युजवेंद्र चहल तिलमिला गए और मैदान पर अपशब्दो का प्रयोग करने लगे। वह गुस्से में आकर फील्डर को गाली देते हुए कैमरे में कैद हो गए। जिसे देख केएल राहुल भी उनसे काफी ज्यादा निराश होते हुए दिखाई दिए। जिसका अंदाजा आप इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1648698703849607169?s=20&fbclid=IwAR34ouKKxb84zjBFNe63ZSw1hXo1_HwAAL2MHSwbTrNHK6mM0phVnASmDVQ

युजवेंद्र चहल हुए महंगे साबित

कप्तान संजू सैमसन ने युजवेंद्र चहल पर भरोसा जताते हुए उन्हें पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने के लिए बुलाया था। लेकिन, इस मैच में उनकी फिरकी का जादू लखनऊ के बल्लेबाजो पर नहीं चला। मेयर्स और केएल राहुल ने उनकी जमकर सुताई की। उनकी करिश्माई गेंदबाजी इस मैच में फीकी साबित हुई। वह गेंददबाजी के दौरान एक विकेट लेने के लिए भी मोहताज नजर आए। उन्होंने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 10.20 की खराब इकॉनोमी रेट से 41 रन लुटाए। वहीं उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ।

युजवेंद्र चहल केएल राहुल काइल मेयर्स RR vs LSG IPL 2023