राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने गढ़ में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पर पूरे मैच में गेंदबाजी के समय कमाल का दवाब बना रखा था। बल्लेबाज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। मैच की शुरूआत से ही संजू सैमसन के गेंदबाजो ने पकड़ बनाने की कोशिश की। इसी बीच राजस्थान की काफी असाधारण फिल्डिंग भी देखने को मिली।
इसी मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राजस्थान के फील्डर ने युवा स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गेंद पर मिसफिल्डिंग की। जिस पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और वो तिलमिला गए। इसी कड़ी में चहल फिल्डर को गंदी-गंदी गालियां देते हुए कैमरे में कैद हुए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
युजवेंद्र चहल ने मैदान में दी गंदी-गंदी गालिया
दरअसल, पारी का सातवां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान युवा स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल के हाथ में थी। वहीं क्रीज पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे। चहल का यह ओवर काफी अच्छा जा रहा था। उन्होंने 5 गेंदों में केवल 4 रन ही खर्च किए थे। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने ऑफ साइड की तरफ एक शॉट खेला। जो सीधे फिल्डर के हाथों में थी।
लेकिन, इस गेंद को फिल्डर पकड़ नहीं सके और इसी बीच काइल मेयर्स और केएल राहुल ने 2 रन भाग कर ले लिए। जहां एक भी रन नहीं आना था वहां 2 रन देकर युजवेंद्र चहल तिलमिला गए और मैदान पर अपशब्दो का प्रयोग करने लगे। वह गुस्से में आकर फील्डर को गाली देते हुए कैमरे में कैद हो गए। जिसे देख केएल राहुल भी उनसे काफी ज्यादा निराश होते हुए दिखाई दिए। जिसका अंदाजा आप इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
युजवेंद्र चहल हुए महंगे साबित
कप्तान संजू सैमसन ने युजवेंद्र चहल पर भरोसा जताते हुए उन्हें पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने के लिए बुलाया था। लेकिन, इस मैच में उनकी फिरकी का जादू लखनऊ के बल्लेबाजो पर नहीं चला। मेयर्स और केएल राहुल ने उनकी जमकर सुताई की। उनकी करिश्माई गेंदबाजी इस मैच में फीकी साबित हुई। वह गेंददबाजी के दौरान एक विकेट लेने के लिए भी मोहताज नजर आए। उन्होंने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 10.20 की खराब इकॉनोमी रेट से 41 रन लुटाए। वहीं उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ।