युजवेंद्र चहल ने इस मामले में विराट, धोनी और रोहित को बताया एक जैसा, कप्तानी को लेकर तारीफ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
chahal india

भारतीय टीम पिछले कुछ सालों में काफी मजबूत बनकर उभरी है. इसकी एक बड़ी वजह युवा खिलाड़ी भी रहे हैं. इन दिनों युवा टैलेंट को टीम में ज्यादा मौका दिया जा रहा है. वो चाहे आईपीएल जैसी बड़ी में लीग हो या फिर टीम इंडिया में हो. इसका सबसे बड़ा उदाहरण इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखने को मिला था. तब से लेकर अब तक कई युवा क्रिकेटरों को टीम में मौका दिया जा चुका है. इसी सिलसिले में बात करते हुए युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

टीम इंडिया के स्पिनर ने आईपीएल के तीन कप्तानों की तारीफ

yuzvendra chahal

आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया 2 जून को रवाना होने वाली है. इस दौरे पर जाने वाली 20 सदस्यों की मुख्य टीम के साथ 4 अन्य खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर चुना गया है. जिसमें आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है. जो इस साल आईपीएल का हिस्सा थे. इसी बीच इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर जब युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) लाइव हुए तो उनसे कई सवाल पूछे गए जिसका जवाब उन्होने बेबाकी के साथ दिया.

एंकर ने जब स्पिन खिलाड़ी से यह बात कही कि ऐसा क्या है कि, मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल के खिताब को जीत गई और दूसरी जगह कई टीमें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी एक भी खिताब नहीं जीत पाईं. इसके जवाब में इंडिया टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'जिस भी टीम में भारतीय कप्तान हैं वो टीम शानदार प्रदर्शन करती है. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई टीम की खूबियों को भी गिनाया'. 

विराट, रोहित, धोनी युवाओं के साथ करते हैं अच्छा बर्ताव

publive-image

इसके आगे बात करते हुए युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने रोहित शर्मा लीजेंड बताते हुए उनकी काफी तारीफ भी की. इसके साथ ही उन्होंने बात करते हुए कहा कि,

"मैनें तीनों ही खिलाड़ी के मेजबानी में खेला है. वो चाहे एमएस धोनी हों, विराट कोहली हों या फिर हिटमैन हों. तीनों कप्तानों में एक बात जो कॉमन है वो ये है कि, ये युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताते हैं और उन्हें फील नहीं होने देते कि वो नए खिलाड़ी हैं.

या आप टीम में दूसरी-तीसरी बार आए हैं. या आप काफी ज्यादा युवा हैं. क्योंकि आपको ये इतना पॉजिटिव माहौल देते हैं कि, आप इनसे कभी भी किसी भी बारे में बात कर सकते हैं. वो चाहे आपकी पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ हो". 

भारतीय टीम और आईपीएल के कप्तान सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चलते हैं

publive-image

इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने यह भी कहा कि,

"आप इन तीनों कप्तानों से क्रिकेट वगैरह से संबंधित बातें भी ओपनली कर सकते हैं. मेरे हिसाब से भारतीय टीम में ये जो कल्चर है, या फिर आप आईपीएल में भी देख लीजिए. इसके कारण आपको किसी भी तरह की शर्म महसूस नहीं होती. क्योंकि माहौल इतना अच्छा है कि, सभी फैमिली की तरह चलते हैं". 

रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम युजवेंद्र चहल एमएस धोनी