New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/Screenshot-2022-05-31-173421.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2022 में पर्पल कैप जीतने वाले भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव रहते हैं. उन्हें सोशल मीडिया का किंग भी कहा जाता है. यूज़ी अक्सर सोशल मीडिया के सबसे चर्चित और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया सेलेब्स और बड़ी-बड़ी हस्तियों के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है. लेकिन कई बार यह सोशल मीडिया इन सेलेब्स को ले डूबता है. इसका शिकार एक बार चहल (Yuzvendra Chahal) भी बन चुके हैं.
भारतीय टीम के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक रोज़ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लड़की को मैसेज किया था, जिसका स्क्रीनशॉट लेकर लड़की ने अपनी स्टोरी पर डालकर सार्वजनिक कर दिया था.
दरअसल, एक लड़की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक हॉट तस्वीर शेयर की थी. जिस पर युजवेंद्र चहल ने रियेक्ट करते हुए "नाइस वन" लिखा था. वहीं लड़की ने यूज़ी के इस मैसेज का स्क्रीनशोर्ट लेकर अपनी स्टोरी पर डाल दिया और इसे सार्वजनिक कर दिया. वहीं लड़की ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,
"आखिर क्यों क्रिकेटर जिसके 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं वो मुझे मैसेज कर रहे हैं"
युजवेंद्र चहल के मैसेज का लड़की ने आगे रिप्लाई करते हुए कहा, "ये मैं नहीं हूं अगर तुम्हे लग रहा है कि ये मैं हूं." वहीं चहल ने इसका जवाब देते हुए लिखा,
"मुझे माफ कर दो मेरे दोस्त ने तुम्हें मैसेज किया था मैंने तुम्हें मैसेज नहीं किया था."
वहीं लड़की ने चहल के माफ़ी मांगने वाले इस मैसेज पर हँसते हुए इमोजी के साथ रिप्लाई करते हुए लिखा "कोई बात नहीं".
आज तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वो मैसेज असली में चहल ने ही भेजा था या उनके किसी दोस्त ने. हालांकि इस पूरी घटना को लेकर चहल ने अब तक चुप्पी साद रखी है.
"That was not me it was my nephew" v2.0 🤪🤪🤪
— انس (@AnasMagnificent) November 6, 2018
Yuzi Chahal doing harakiri LMAO 😂😂😂 pic.twitter.com/XSLxdZ4DRR