विराट कोहली के साथ की गई इस हरकत पर युजवेंद्र चहल ने निकाला सिंगर राहुल वैद्द पर गुस्सा, दिया करारा जवाब
Published - 08 May 2025, 01:19 PM | Updated - 08 May 2025, 01:23 PM

Table of Contents
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल इस समय आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने की पूरी कोशिश भी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिससे पता चल गया है कि वह विराट कोहली का कितना सम्मान करते हैं। बिग बॉस फेम सिंगर राहुल वैद्य की ओर से किंग कोहली को लेकर दिये गए तीखे बयान के बाद यूजी ने उनके खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है और ऐसा कुछ कर दिया है जिससे सिंगर को मिर्ची लग सकती है।
Yuzvendra Chahal ने राहुल वैद्य को किया अनफॉलो

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के राहुल को ब्लॉक करने से पहले आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है। दरअसल, कुछ दिन पहले विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर गलती से लाइक कर दी थी। वह इस दौरान स्टाइलिश ग्रीन टॉप और मिनी स्कर्ट में थीं। इसकी वजह स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि एल्गोरिदम की वजह से गलती से ऐसा हो गया। अब यह मामला सिर्फ अवनीत कौर और कोहली के बीच का था।
लेकिन सिंगर राहुल वैद्य अचानक यहां कूद पड़े। उन्होंने एक वीडियो जारी कर मजाकिया अंदाज में कहा कि कोहली ने उन्हें खुद से ब्लॉक नहीं किया। यह एल्गोरिदम की वजह से अपने आप हुआ। अब इसके लिए सिंगर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कोहली के फैन्स ने उन पर जमकर निशाना साधा।
Yuzvendra Chahal ने इस वजह से राहुल को अनफॉलो कर दिया
फिर राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके फैन्स को लेकर एक स्टोरी पोस्ट की। इस दौरान उन्होंने कोहली के फैन्स को जोकर तो कहा ही। उन्होंने भारतीय स्टार को जोकर कहकर भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोहली के फैन्स कोहली से भी बड़े जोकर हैं। इसके बाद वह सभी के निशाने पर हैं।
इसके बाद उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। अब स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। सिर्फ उन्होंने ही नहीं क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने भी बढ़ते तनाव के बीच राहुल वैद्य को अनफॉलो कर दिया है और उन्हें फॉलो कर लिया है
View this post on Instagram
विराट कोहली ने दी कोई प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि अभी तक पूरे मामले पर विराट कोहली (Virat Kohli) की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अगर पूरे मामले पर गौर करें तो इसमें सिंगर राहुल वैद्य को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो जानबूझकर अटेंशन पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राहुल कोहली पर भी बिना किसी वजह के ब्लॉक करने का आरोप लग चुका है। हालांकि आम जिंदगी में अगर कोई किसी को पसंद नहीं आता तो वो उसे ब्लॉक कर सकता है। ये किसी का भी निजी फैसला हो सकता है।
ये भी पढिए : Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेते ही इन 3 खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, सालों से मौका पाने का कर रहे थे इंतजार
Tagged:
team india Virat Kohli Yuzvendra Chahal