भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर चर्चा इस समय गरम है। टीम इंडिया की टी20 विश्वकप 2022 से शर्मनाक रुखसती के बाद से ही खिलाड़ियों की आलोचना जारी है। इसके साथ प्रबंधन की ओर से उठाए गए कदमों को लेकर भी लगातार समीक्षा की जा रही है, जिसमें से युजवेन्द्र चहल को पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच पर बैठा छोड़ देने का मुद्दा तूल पकड़े हुआ है।
फैंस के बीच भी चहल को लेकर सहानुभूति देखी जा रही है। वहीं इसके साथ ही कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका मखोल बनाना भी शुरू कर दिया है।
Yuzvendra Chahal को टी20 विश्वकप 2022 में नहीं मिला एक भी मौका
टी20 विश्वकप 2022 की शुरुआत्त से पहले ही टीम इंडिया की गेंदबाजी परेशानी का सबब बनी हुई थी। कमजोर गेंदबाजी क्रम के चलते से भारत को एशिया कप 2022 का खिताब भी गंवाना पड़ा था। लेकिन इन सभी के बीच युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) उम्मीद की किरण बनकर सामने आए थे।
इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी चहल वर्ल्डकप में भी तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे। टीम इंडिया ने इसी के मद्देनजर उन्हें पूरे साल टीम के साथ बनाए भी रखा, सभी को लगा कि वह निश्चित रूप से प्लेइंग एलेवन में अपनी जगह बनाएंगे।
लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के प्रबंधन ने चहल को पूरे टी20 विश्वकप में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया। हर मैच में भारत का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी सिर्फ पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा था। जिसके बाद फैंस का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट गया और उन्होंने चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर मीम्स के साथ ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए Yuzvendra Chahal
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1591062679544029184?s=20&t=jAbHzqlaHFM3AHKHZnXV5w
ये असली प्लेयर है। इन लोगों को आप लोग मौके नहीं देते। Shardul Thakur,Shreyas Iyer,W Sundar,Ishan Kishan,Mohd. Siraj,Yuzvendra Chahal. Please give chance to all player. ईन प्लेयर को बाहर निकालो। Kl rahul, R ashwin, Akshar patel, rohit Sharma,dinesh Kartik, Rishabh pant.
— Amit sharma Motivational Speaker (@ak167616) November 11, 2022
Imagine someone treats you very good throughout the year and then suddenly it's their wedding and you weren't invited, you would feel left out right??
— SAI KATHPALIA (@SaiKathpalia) November 11, 2022
That's exactly what has happened with @yuzi_chahal what's the point of sitting him....
Pathetic....#YuzvendraChahal #T20WC2022
T20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज़्यादा पानी पिलाने वाले खिलाड़ी बने चहल...😀 pic.twitter.com/gQhTOpK79K
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) November 11, 2022
BCCI ne yuzvendra chahal ko sirf Pani peelane ke liye world cup ke squad me liya thaa #chahal pic.twitter.com/ISclJ7T2Qr
— Shilpi Sharma (@ShilpiS22339806) November 11, 2022
भारत के लिए टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है Yuzvendra Chahal
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में युजवेन्द्र चहल टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर है। यह बात उनके आंकड़ों से साफ साबित हो जाती है। स्पिन गेंदबाज भारत के टी20 इतिहास में भुवनेश्वर कुमार के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। उन्होंने अबतक 69 मैचों में 85 विकेट अपने नाम किए हैं, वो भी 8.12 के शानदार इकोनोमी रेट के साथ। इन सभी चीजों के बावजूद उन्हें टी20 विश्वकप में मौका नहीं मिलना साफ तौर पर कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है।