"सबसे महंगा पानी वाला", पूरे वर्ल्डकप टीम को पानी पिलाते रह गए Yuzvendra Chahal, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Mohit Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal Troll - T20 World Cup 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर चर्चा इस समय गरम है। टीम इंडिया की टी20 विश्वकप 2022 से शर्मनाक रुखसती के बाद से ही खिलाड़ियों की आलोचना जारी है। इसके साथ प्रबंधन की ओर से उठाए गए कदमों को लेकर भी लगातार समीक्षा की जा रही है, जिसमें से युजवेन्द्र चहल को पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच पर बैठा छोड़ देने का मुद्दा तूल पकड़े हुआ है।

फैंस के बीच भी चहल को लेकर सहानुभूति देखी जा रही है। वहीं इसके साथ ही कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका मखोल बनाना भी शुरू कर दिया है।

Yuzvendra Chahal को टी20 विश्वकप 2022 में नहीं मिला एक भी मौका

IND vs NED: Why is Yuzvendra Chahal Not Playing Today's India vs Netherlands T20 World Cup 2022 Match?

टी20 विश्वकप 2022 की शुरुआत्त से पहले ही टीम इंडिया की गेंदबाजी परेशानी का सबब बनी हुई थी। कमजोर गेंदबाजी क्रम के चलते से भारत को एशिया कप 2022 का खिताब भी गंवाना पड़ा था। लेकिन इन सभी के बीच युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) उम्मीद की किरण बनकर सामने आए थे।

इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी चहल वर्ल्डकप में भी तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे। टीम इंडिया ने इसी के मद्देनजर उन्हें पूरे साल टीम के साथ बनाए भी रखा, सभी को लगा कि वह निश्चित रूप से प्लेइंग एलेवन में अपनी जगह बनाएंगे।

लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के प्रबंधन ने चहल को पूरे टी20 विश्वकप में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया। हर मैच में भारत का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी सिर्फ पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा था। जिसके बाद फैंस का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट गया और उन्होंने चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर मीम्स के साथ ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए Yuzvendra Chahal

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1591062679544029184?s=20&t=jAbHzqlaHFM3AHKHZnXV5w

भारत के लिए टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है Yuzvendra Chahal

I Never Asked Anyone Why: Yuzvendra Chahal Opened Up On 2021 T20 World Cup Exclusion

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में युजवेन्द्र चहल टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर है। यह बात उनके आंकड़ों से साफ साबित हो जाती है। स्पिन गेंदबाज भारत के टी20 इतिहास में भुवनेश्वर कुमार के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। उन्होंने अबतक 69 मैचों में 85 विकेट अपने नाम किए हैं, वो भी 8.12 के शानदार इकोनोमी रेट के साथ। इन सभी चीजों के बावजूद उन्हें टी20 विश्वकप में मौका नहीं मिलना साफ तौर पर कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है।

team india Yuzvendra Chahal T20 World Cup 2022