"ये तो मेहमान है", पूरी सीरीज पिलवाया पानी, फिर ड्रेसिंग रूम में सरेआम उड़ा युजवेन्द्र चहल का मजाक, VIDEO वायरल

Published - 22 Dec 2023, 05:58 AM

"ये तो मेहमान है", पूरी सीरीज पिलवाया पानी, फिर ड्रेसिंग रूम में सरेआम उड़ा Yuzvendra Chahal का मजाक,...

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुछ भी अच्छा नहीं रहा। एकदिवसीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होने के बवाजूद उन्हें टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका। कप्तान ने युज़वेंद्र चहल को पूरी सीरीज बेंच पर बैठाए रखा, जिसके बाद वह खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आए। वहीं, श्रृंखला खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में कोच युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का मजाक उड़ाते दिखे।

Yuzvendra Chahal का ड्रेसिंग रूम में उड़ा मजाक

Yuzvendra Chahal

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो अपने चैनल पर शेयर किया है, जोकि तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के बाद का है। दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट हर सीरीज के बाद इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनती है, जिसका वीडियो बीसीसीआई फैंस के साथ साझा करता है।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद भी ऐसा किया गया। हालांकि, इस दौरान अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उड़ाया। हुआ ये कि कार्यवाहक फील्डिंग कोच अजय रात्रा ने इम्पैक्ट प्लेयर का नाम घोषित करने से पहले कहा कि वह युज़वेंद्र चहल को उनके गेस्ट अपीरन्स के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं। इसके बाद पूरी टीम और खुद युज़वेंद्र चहल जोर-जोर से हंसने लगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

फील्डिंग करने उतरे Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal

युज़वेंद्र चहल को तीन मैच की एकदिसवीय सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भले ही नहीं बनाया गया हो लेकिन तीसरे मैच में उन्हें एक ओवर फील्डिंग करने का मौका मिला। 40वें ओवर में वह सब-फील्डर के तौर पर मैदान पर उतरें थे। हालांकि, इसके बाद वह वापिस बेंच पर चले गए। लिहाजा, मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को इसी वजह से गेस्ट अपीरन्स के लिए धन्यवाद कहा। जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से शानदार जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team kl rahul Yuzvendra Chahal sa vs ind
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर