IPL 2022: जब आकाश चोपड़ा ने किया ट्वीट, तो Yuzvendra Chahal ने इस अंदाज में लिए मजे

Published - 03 Apr 2022, 07:41 PM

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: राजस्थान रॉयल्स के सुपरस्टार गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी धाकड़ गेंदबाजी के अलावा अपने मस्तीभरे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वह आए दिन कोई न कोई मजेदार कमेंट कर दूसरे क्रिकेटर्स के मजे लेते हुए नजर हैं। फैंस को चहल का ये अंदाज बहुत ही पसंद आता है। अब हाल ही में युजवेन्द्र चहल ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के एक ट्वीट पर कमेन्ट कर दिया। जिसके बाद से यह ट्वीट वायरल हो गया है।

Yuzvendra Chahal ने लिए आकाश चोपड़ा के मजे

Yuzvendra Chahal

दरअसल रविवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 11वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन ने चेन्नई के गेंदबाजों पर अपना कहर बरसाया। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में मुकेश चौधरी की गेंद पर एक शानदार छक्का मारा। यह छक्का 108 मीटर लंबा था।

लियम विलियम्स का यह छक्का आईपीएल 2022 का अब तक का पहला सबसे लंबा छक्का है। इस छक्के को देखने के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया कि 100 मीटर से लंबे छक्के को 8 रन मिलने चाहिए। चोपड़ा के इस ट्वीट पर राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा "3 डॉट गेंदों पर 1 विकेट मिलनी चाहिए भैया"

आकाश चोपड़ा ने Yuzvendra Chahal के विकेट का दिया जवाब

आकाश चोपड़ा ने चहल के इस ट्वीट का वापस जवाब दिया। चोपड़ा ने बताया कि तीन विकेट के बाद बॉलर को क्या इनाम मिलन चाहिए। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने युजवेन्द्र चहल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि,

"अगर गेंदबाज अपने स्पेल में तीन विकेट लेता है तो उसे एक अतिरिक्त ओवर मिलना चाहिए। इसके अलावा, कल्पना कीजिए कि कोई आपको 100 मीटर छक्का मारने की कोशिश कर रहा है (क्योंकि यह 8 है), अच्छा मौका है कि वह आकार खो देगा ... इसमें जोखिम-इनाम दोनों है।"

पंजाब किंग्स ने चेन्नई को दी 54 रन से मात

Punjab Kings won by 54 runs against CSK

लियम लिविंगस्टोन ने मुकेश चौधरी के ओवर में 26 रन लूटें। उन्होंने 32 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली। लिविंगस्टोन की इस तूफ़ानी पारी के दम पर पिंजब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 181 रन का टारगेट दिया, जिसको पूरा करने में चेन्नई की टीम नकाम रही और टीम महज 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी जीत है।

Tagged:

IPL 2022 Yuzvendra Chahal aakash chopra twitter reaction
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर