ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं चुने जाने का युजवेंद्र चहल ने निकाला गुस्सा, 26 रन देकर झटके इतने विकेट, चयनकर्ताओं के मुंह पर जड़ा तमाचा

Published - 23 Nov 2023, 10:11 AM

yuzvendra chahal took 6 wickets against uttarakhand in vijay hazare trophy 2023/24

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया आज यानी 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. इसके लिए हाल ही में भारतीय चयनकर्ता ने भारतीय टीम की घोषणा की थी. इस दौरान चयनकर्ता ने भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज कर दिया था. टीम में नहीं चुने जाने के बाद चहल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया था. इसके बाद अब चहल का कहर देखने को मिला है. स्पिन गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को आईना दिखाया.

Yuzvendra Chahal ने 6 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया जवाब

yuzvendra chahal (25)

दरअसल, इस समय देश में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 चल रहा है. इस घरेलू टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हरियाणा टीम के लिए खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. हरियाणा की ओर से गेंदबाजी करते हुए चहल ने उत्तराखंड के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं. उन्होंने सिर्फ 26 रन खर्च किये. उनके गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड ने हरियाणा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए. इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे चहल ने सही साबित किया.

चहल ने फेंके दो मेडन ओवर

आपको बता दें कि युजेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने 10 ओवर में 2 मेडन ओवर डाले. इसके बाद उन्होंने अपने स्पेल में 26 रन देकर 6 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के कप्तान जीवनजोत सिंह को 26 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके अलावा उन्होंने दीक्षांशु नेगी, स्वप्निल सिंह, आदित्य तारे, अखिल रावत और मयंक मिश्रा को अपना शिकार बनाया. चहल के साथ-साथ सुमित कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. राहुल तेवतिया ने 7.4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए.

Yuzvendra Chahal का रहा है शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का यह प्रदर्शन एक तरह से भारतीय चयनकर्ता के सामने आईना है, मानो वह बता रहे हों कि मुझे न चुनकर आपने कितनी बड़ी गलती की है. गौरतलब हो कि चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में खेला था. आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में खेला था. चहल के टीम इंडिया रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहे हैं.

लेकिन इसके बावजूद पहले एशिया कप, फिर वर्ल्ड कप और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें नजरअंदाज किया गया. स्पिन गेंदबाज के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 80 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट लिए हैं. उन्होंने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं. वनडे मैच में चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट लेना है.

ये भी पढ़ें: SA vs IND: भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने बदली वनडे जर्सी, अब ग्रीन नहीं इस कलर की टी-शर्ट में उतरेगी पूरी टीम

Tagged:

team india Vijay Hazare Trophy 2023 Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.