Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज का आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने विजय हजारे के मैच में 4 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया. साउथ के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इस प्रदर्शन से चहल को आत्मविश्वास मिलेगा.
Yuzvendra Chahal ने रणजी में दिखाया दम, झटके विकेट पर विकेट
आपको बता दें कि आज यानी सोमवार 11 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में बंगाल और हरियाणा की टीमें आमने-सामने हैं. इस दौरान हरियाणा के लिए खेलते हुए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की सूखी पिच पर अपना सारा अनुभव इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर 4 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3 का रहा है. बता दें कि इस दौरान चहल ने अनुस्तुप मजूमदार, ऋत्विक रॉय चौधरी, मोहम्मद कैफ और प्रदीप्त प्रमाणिक को अपना शिकार बनाया.
Yuzvendra Chahal show in the Quarter-Final of Vijay Hazare.....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 11, 2023
4 for 37 from 10 overs against Bengal - he has taken 18 wickets so far in this tournament, A great confident boost ahead of South Africa ODIs. pic.twitter.com/W9lDG5fglx
चहल ने झटके कुल 18 विकेट
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की बदौलत बंगाल की टीम महज 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 225 रन बनाने में सफल रही. आपको बता दें कि सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में चहल ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. लेग स्पिनर ने 8 मैचों में 18 विकेट लिए हैं, जिसमें उत्तराखंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 6 विकेट लिए. इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इस स्पिन खिलाड़ी का ऐसा ही प्रदर्शन रहा था. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के लिए 7 मैचों में 11 विकेट लिए.
युजवेंद्र चहल को टी20 में मौका न देना चौंकाने वाला फैसला
वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद इस स्पिनर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी ने टीम में जगह के लिए अपना दावा ठोका है. लेकिन चहल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रेनबो नेशन की चल रही T20I श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन लेग स्पिनर को वनडे टीम में चुना गया है . हालांकि, टी20 में स्पिनर का चयन नहीं होना चौंकाने वाला फैसला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. चहल टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके नाम 322 विकेट हैं.
दक्षिण अफ्रीका बनाम वनडे के लिए भारतीय टीम
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
ये भी पढ़ें : पहला टी20 रद्द होने के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी