Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह समय बड़ा ही रोमांचक है. एक तरफ जहां विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है वहीं घरेलू क्रिकेट में टी 20 की सबसे बड़ी प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भी आयोजन हो रहा है. जो खिलाड़ी विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सीनियर टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी ऐसे ही प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं.
मेघालय के बल्लेबाजों को नचाया
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में हरियाणा की तरफ से खेल रहे हैं. मेघालय के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने अपनी घूमती गेंदो पर विपक्षी बल्लेबाजों को खूब नचाया और एक बेहतरीन स्पेल किया. चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटके और मेघालय को 94 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. हरियाणा ने ये मैच 21 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया.
निराशा को सफलता में बदल रहे
एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह न बना पाने से निराश युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) चहल अपने गुस्से को अपने प्रदर्शन में दिखा रहे हैं और विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बनकर साबित हो रहे हैं. अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक लेग स्पिनर के रुप में बड़ी सफलता पाने वाले चहल को खेलने में घरेलू क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जो इस खिलाड़ी की क्षमता को दिखाता है.
Yuzvendra Chahal का टी20 करियर
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का टी 20 करियर बेहतरीन रहा है. चाहे वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हो या फिर इंडियन प्रीमियर लीग में हो. भारत के लिए टी 20 फॉर्मेट में वे सबसे सफल गेंदबाज हैं. चहल ने 80 टी 20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट है. वहीं 145 IPL मैचों में वे 187 विकेट ले चुके हैं. इस लीग में 40 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है.