Yuzvendra Chahal : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच विश्व कप 2023 का 29 मैच खेला गया. इस मैच को भले ही टीम इंडिया ने 100 रनों जीत लिया. मगर इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. श्रेयस अय्यर ने अभी तक खेले 6 मैचों में 33.50 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए हैं। वह इस दौरान 1 बार की 50 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं.
इंग्लैंड के खिलाप जब टीम इंडिया मुश्किल में थी तो उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद फैंस भड>क गए. वहीं सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. वह अय्यर से अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को फ्लर्ट नहीं करने की मांग कर रहे हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि वायरल ट्वीट की आखिरकार सच्चाई क्या है?
मेरी पत्नी को फ्लर्ट मत करो- Yuzvendra Chahal?
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का विश्व कप अभी साधारण रहा है. उन्होंने पिछले 6 मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है. टीम इंडिया लगतार मैच जीत रही है. जिसकी वजह से उन्हें बाहर नहीं किया जा रहा है. लेकिन फैंस उनसे काफी निराश है. वह इंग्लैंड खिलाफ जैसे 4 रन बनाकर सस्ते में आउट होगे. सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया.
एक ट्वीट इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया है, जिसमें युजवेंद्र चहल को भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर कटाक्ष करते देखा जा सकता है. वायरल ट्वीट में युजवेंद्र ने अय्यर को 'किसी और की पत्नी के साथ फ्लर्टिंग' के लिए ट्रोल किया.
चहल नाम के यूजर ने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, ''ऐसा तब होता है जब आप किसी और की पत्नी के साथ फ़्लर्ट करने की कोशिश करते हैं, आपके लिए कर्म श्रेयस अय्यर''. बता दें कि चहल की पत्नी धनाश्री (Dhanashree) का नाम अय्यर से कई बार जोड़ा जा चुका है. इसलिए फैंस उनके हमेशा उनके अफेयर के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं.
चहल का विश्व कप में नहीं हुआ सेलेक्शन
भारतीय टीम से स्पिनग गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) विश्व कप का हिस्सा नहीं है. उनका सिलेक्शन विश्व कप के स्क्वाड़ में नहीं हुआ. जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने हैरानी जाहिर की थी. बता दें कि चहल 2022 टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला पाया था.
लेकिन चहल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत में खेले जा रही सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने मिजोरम के खिलाफ 4 और मेघालय के खिलाफ 3 विकेट लिए थे. माना जा रहा कि इंग्लैंड खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज में चहल का सिलेक्शन हो सकता है.