अपने दम पर भारत को T20 वर्ल्डकप जिता सकता है यह खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा मौका देने को नहीं है राजी
Published - 01 Nov 2022, 04:06 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:42 AM

Yuzvendra Chahal: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल की है. जिसके चलते वह ग्रुप 2 के अंक तालिका में 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं. वहीं टीम को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जोकि टीम के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.
भारत को अब लगभग सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए तीनों मैच जीतने पड़ेंगे. ऐसे में अगर अब रोहित शर्मा बचे हुए तीनों मैचों में इस खिलाड़ी को मौका देते हैं, तो वह विरोधी टीम पर कहर बनकर टूट सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जिनको अब तक इस विश्वकप में एक भी मौका नहीं मिला.
Yuzvendra Chahal टीम के लिए बन सकते हैं मैच विनर
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा ज़रूर हैं. लेकिन उन्हें अब तक खेलने का एक भी मौका नहीं दिया गया है. उनसे ऊपर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा रहा है.
अश्विन इस समय टीम के लिए मुख्य स्पिनर के रूप में खेलत हुए नज़र आ रहे हैं. ग़ौरतलब है कि उन्होंने अब तक विश्वकप के तीन मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. वहीं अश्विन एक इकोनॉमिकल गेंदबाज़ हैं. वह रन रोकना जानते हैं. लेकिन विकेट लेने में अश्विन इतने कारगर साबित नहीं होते.
वहीं दूसरी ओर बात करें युजवेंद्र चहल की तो, वह भले ही थोड़े महंगे साबित हो लेकिन चहल एक विकेट टेकर गेंदबाज़ हैं और सही समय पर टीम को विकेट निकालकर देते हैं. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा लगातार अपने इस काबिल गेंदबाज़ को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बना रहे हैं. उम्मीद है कि 2 नवंबर को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चहल खेलते हुए नज़र आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में कर सकते हैं कमाल
ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकते हैं. क्योंकि बड़े मैदानों की वजह से ऑस्ट्रेलिया में लेग स्पिनर्स को अधिक मदद मिलती है. जोकि हमने शादाब खान, वानिन्दु हसारंगा आदि जैसे गेंदबाज़ों को इस विश्वकप में सफल होते हुए देखा भी है.
ऐसे में युजवेंद्र चहल भी टीम के लिए एक बहुत बड़े एसट बन सकते हैं. वह अपनी धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ों को ललचा सकते हैं और बड़ा शॉट खेलकर गलती करने पर मजबूर भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि यूजी इस समय अच्छे फॉर्म में भी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज़ में अच्छी गेंदबाज़ी भी की थी. बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टीम में ज़रूर मौका दें.
Tagged:
indian cricket team team india Rohit Sharma Yuzvendra Chahal ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022