भारतीय क्रिकेट टीम के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी टीम के लिए कई अहम मौकों पर विकेट चटकाई है. चहल अपनी घातक गुगली बॉल के ज़रिए बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को चकमा देने का दम रखते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से उनका लक काम नहीं कर रहा है.
चहल अपनी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी और टीम इंडिया के लिए विकेट लेने में लगातार असफल हो रहे हैं. चहल का समय ठीक नहीं चल रहा. अगर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के प्रदर्शन में जल्दी सुधार नहीं आया, तो ये 3 स्पिनर टीम इंडिया में उनकी जगह बखूबी ले सकते हैं.
1) वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)
तमिलनाडु के इस खिलाड़ी को कुछ समय पहले तक कोई नहीं जानता था. लेकिन फिर आईपीएल इस खिलाड़ी की ज़िंदगी में आया, जिसके बाद इसकी पूरी ज़िंदगी ही बदल गई. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2019 के आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स द्वारा खरीदा गया था. लेकिन उनको उस एडिशन में जितने मौके मिले वे उसको भुना नहीं पाए. ऐसे में अगले साल ही इनको पंजाब द्वारा रिलीज़ कर दिया गया.
लेकिन वरुण को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जबसे खरीदा, तो इनकी किसमत खुल गई. पिछले सीज़न आईपीएल में वरुण ने केकेआर के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके द्वारा आईपीएल में किए गए अच्छे प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स समेत सबको प्रभावित किया. जिसके चलते उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका भी मिला.
वरुण ने भारत के लिए कुल 6 T20 मुकाबले हैं, जिसमे उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. हालांकि वहीं उन्होंने आईपीएल में 31 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.82 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 36 विकेट चटकाए हैं. वरुण की काबिलियत को देखते हुए सेलेक्टर्स इनको और मौके ज़रूर देना चाहेंगे. ऐसे में चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह वरुण चक्रवर्ती ज़रूर ले सकते हैं.
2) राहुल चाहर (Rahul Chahar)
राहुल चाहर भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल में ज़बरदस्त प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है. लेग स्पिनर राहुल आईपीएल में अब तक मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई दिए हैं और इन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को चारो खाने चित किया है.
राहुल चाहर के इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनको टीम इंडिया की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के लिए कॉल आ गया था. राहुल ने टीम इंडिया के लिए एक वनडे मुकाबला और 6 t20 मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने सेलेक्टर्स को निराश नहीं किया.
वहीं अगर इस खिलाड़ी के आईपीएल करियर की बात करें तो, राहुल ने आईपीएल में कुल 42 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 7.44 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 43 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में ये लेग स्पिनर भी चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
3) रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
ये एक ऐसा नाम है जो अपनी छाप अंडर 19 विश्व कप से छोड़ता हुआ आ रहा है. अंडर 19 विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल में रवि बिश्नोई को ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रूपये का खरीदा था. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
पंजाब के लिए भी आईपीएल में अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीता है. साथ ही पंजाब के लिए बिश्नोई काफी कारगर भी साबित हुए हैं. आपको बता दें कि रवि ने आईपीएल में पंजाब के लिए कुल 23 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने अच्छी इकोनमी 6.96 से गेंदबाज़ी करते हुए 24 विकेट चटकाए हैं.
वहीं आईपीएल में उनका सर्वाधिक बॉलिंग स्कोर 3/24 है. इस खिलाड़ी के पास काबिलियत इस बात का अंदाज़ा सबको हो गया है. तो ऐसे में बेहद जल्दी हम रवि बिश्नोई को भारतीय टीम में खेलते हुए देख सकते हैं. साथ ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की भूमिका भी ये टीम में अच्छे से निभा सकते हैं.