युजवेंद्र चहल ने उठाया मैदान पर लाइट जाने का फायदा, LIVE मैच में तबरेज़ शम्सी को दे मारी लात, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Rahil Sayed
New Update
युजवेंद्र चहल ने उठाया मैदान पर लाइट जाने का फायदा,  LIVE मैच में तबरेज़ शम्सी को दे मारी लात, वायरल हुआ VIDEO

Yuzvendra Chahal: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला गया. जिसमें भारत ने 16 रन से दक्षिण अफ्रीका को रौंदते हुए सीरीज़ भी अपने नाम कर ली. भारत ने इस श्रृंखला में अब 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है. वहीं दूसरे T20I में भारतीय टीम के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने प्लेइंग 11 में ना होने के बावजूद भी महफ़िल लूट ली. उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वह अब सुर्ख़ियों में है.

Yuzvendra Chahal ने तबरेज शम्सी से किया मजाक

 Yuzvendra Chahal -Tabraiz Shamsi

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान गुवाहटी के मैदान की फ्लड लाइट बंद होने की वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, एडन मारक्रम और तबरेज़ शम्सी के साथ भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत भी दिखाई दिए.

सारे खिलाड़ी आपस में खड़े होकर पानी पीने के साथ-साथ बातचीत भी कर रहे थे. ऐसे में बतौर वॉटर बॉय मैदान पर आए युजवेंद्र चहल को मस्ती सूझी और उन्होंने तबरेज़ शम्सी की चुटकी ली. चहल ने पीछे से जाकर दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज़ शम्सी को मस्ती में लात दे मारी. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे से गले मिलकर बातचीत भी की. ऐसे में अब इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/Brahman_Kuldip/status/1576609302298923009?s=20&t=PDfsHmwKJCMoyNEPNfSP9g

तबरेज शम्सी इस सीरीज़ में नहीं मिला खेलने का मौका

Yuzvendra Chahal

आपको बता दें कि भारतीय टीम के 32 वर्षीय घातक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक T20I सीरीज़ में एक भी मौका नहीं दिया गया है. चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह टीम प्रबंधन ने अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन को अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया है. पहले मैच में अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन खर्च किए थे. वहीं एक ओवर मैडन भी डाला था.

इसके अलावा बात करें चहल की तो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें तीनों मुकाबलों में मौका दिया गया था. जिसमें उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए थे. बहरहाल, उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में यूजी को टीम में शामिल किया जा सकता है.

team india indian cricket team Yuzvendra Chahal IND VS SA Tabraiz Shamsi