VIDEO: अंपायर के फैसले पर आया चहल को गुस्सा, तो सूर्यकुमार ने दी जादू की झप्पी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022 Yuzvendra Chahal

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल 2022 में अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों के होश उड़ा रखे हैं. आईपीएल का 44वां मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला गया. इस मुकाबले में आईपीएल के दो स्टार युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव का आमना-सामना हुआ. जिसमें गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. गेंदबाज ने बाजी मार ही ली थी. लेकिन, अपंयार के फैंसले ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को निराश कर दिया.

Yuzvendra Chahal के ओवर में हुआ कुछ ऐसा

मुंबई की पारी के दौरान एक शानदार नजारा देखने को मिला. जिसमें दो महान खिलाड़ी अपनी-अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने की कोशिश कर रहे थे. यह घटना मैच के 8वें ओवर में देखने को मिली. जिसमें राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लगभग मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपनी फिरकी के जाल में फंसा ही लिया था. फिर हुआ कुछ ऐसा.

युजवेंद्र चहल ने अपने ओवर में सूर्यकुमार यादव को गेंद डाली. जो, उनके पैड पर जा लगी. इस घटना के बाद गेंदबाज ने जोरदार अपील की. अंपायर ने गेंदबाज की अपील को कोई खास तबज्जों नहीं दी. जिसके बाद गेंदबाज ने बिना देरी किये DRS ले लिया.

जिसमें थर्ड अंपायर के फैसले ने गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का दिल तोड़ दिया और यह DRS बल्लेबाज के पक्ष में गया. वहीं चहल अंपायर के इस फैसले से काफी नाराज नजर आए. तो, उन्हें नॉट-आउट रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गले लगा लिया. जिसका खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

मुंबई ने जीता पहला मुकाबला

RR vs MI - Mumbai Indians Won

IPL 2022 में बार की चैंपियन टीम मुंबई इस सीजन में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. राहत की बात यह है कि उसने 8 मुकाबले हारने के बाद 9वें मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ पहली जीत हासिल कर ली है. बता दें कि, 44वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 158-6 का स्कोर खड़ा किया और मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 19.2 ओवरों में हासिल कर लिया.

IPL 2022 RR vs MI 2022